Move to Jagran APP

बेरोजगारी के विरोध में छात्रों ने तले पकौड़े और चलाया रिक्शा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन गुरुवार को छात्रों ने बेरोजगार दिवस मनाया। कहीं पकौड़े बचे गए तो कहीं रिक्शा चलाया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Sep 2020 09:39 PM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 05:12 AM (IST)
बेरोजगारी के विरोध में छात्रों ने तले पकौड़े और चलाया रिक्शा
बेरोजगारी के विरोध में छात्रों ने तले पकौड़े और चलाया रिक्शा

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन गुरुवार को छात्रों ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। छात्रसंघ भवन और कटरा में हजारों की संख्या में जुटे छात्रों ने पकौड़ा तलकर और रिक्शा चलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

loksabha election banner

समाजवादी छात्रसभा ने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया। यहां सुबह से ही छात्र जुटने लगे थे। एहतियातन पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई थी। छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई। जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने कहा कि बड़े-बड़े वादे लेकर सत्ता में आयी सरकार अब वादाखिलाफी कर रही है। विरोध में छात्रों ने रिक्शा चलाया। इस दौरान नेहा यादव, राघवेंद्र यादव, अविनाश विद्यार्थी, अरविंद सरोज, चौधरी संदीप, हरेंद्र यादव, विजयकांत बिपिन, आयुष प्रियदर्शी, शिवबली, पंकज कुमार, मुबस्सीर हारून, राहुल पटेल,अनीश, नवनीत, अभिषेक प्रधान, मोहम्मद सलमान आदि शामिल रहे। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अदील हमजा और इविवि के अंग्रेजी विभाग के शोध छात्र कुंवर साहब सिंह ने कटरा चौराहे पर पकौड़ा तलकर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद पकौड़ों को ठेले पर रखकर गली मोहल्लों में उसे बेचा भी। इस मौके पर शिवबली, राहुल पटेल, मुदस्सिर हारून, अरीब आदि मौजूद रहे।

सीएमपी डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष करन सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रतियोगी छात्रों ने मार्कशीट की प्रतिलिपि और पोस्टर बनाकर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया। करन ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, निजीकरण और संविदा जैसे तुगलकी फरमान युवाओं के लिए आत्महत्या का कारण बन रहे हैं। इस दौरान सदानंद तिवारी, अंशु शुक्ला, अर्जुन, मनराज आदि प्रतियोगी उपस्थित रहे। प्रतियोगी छात्रों ने प्रदर्शन को दिया समर्थन

जासं, प्रयागराज : संविदा विनियमितीकरण नियमावली 2020 के विरोध में गुरुवार को बालसन चौराहे पर पहुंचकर प्रतियोगी छात्रों बेरोजगारी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। मांग किया कि प्रदेश सरकार जो संविदा पर भíतया करने का प्रस्ताव लाने जा रही है वह प्रस्ताव न लाया जाए क्योंकि इससे कर्मचारियों पर शोषण होगा। विरोध प्रदर्शन में रजत सिंह, शुभम सोमवंशी, अभिषेक प्रताप सिंह, प्रफुल्ल सिंह, राजू सिंह अश्वनी सिंह एवं अभिषेक आदि मौजूद रहे। आप कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

- फोटो -

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया। सामूहिक रूप से एक दिनी उपवास रखा। जिलाध्यक्ष डॉ. अल्ताफ अहमद ने कहा कि जेवर और अयोध्या एयरपोर्ट के लिए मुख्यमंत्री कहते हैं कि धन की कोई कमी नहीं है। कोई भी विकास कार्य नहीं रुकेगा, लेकिन रोजगार के मुद्दे पर मौन धारण किए हुए हैं। जिला महिला मोर्चा की महासचिव सानिया मि•रा ने कहा कि अभी तो एक दिवसीय उपवास है, अगर सरकार नहीं जागी तो हम सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जिला महासचिव सर्वेश यादव, पूनम वाष्र्णेय, अभिलाषा कौशल, सारा कुरेशी, सुनैना, साकिब शेख आदि थे। डिग्री की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

जासं, प्रयागराज : शिवसेना महानगर इकाई की ओर से कार्यकर्ताओं ने रोजगार दफ्तार पर तालाबंदी कर डिग्री की प्रतियां जलाई। मिलन साहू ने कहा कि नौकरियां नहीं हैं। सरकार ध्यान नहीं दे रही है। मौके पर प्रदीप चौरसिया, धर्मेद्र मिश्र, सौहार्द श्रीवास्तव, बृजेश पांडेय, प्रवीण शुक्ला, विक्रम यादव, पंकज श्रीवास्तव, धीरज साहू आदि मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : एनएसयूआइ, युवा कांग्रेस और कांग्रेस के नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ता बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में लोकसेवा आयोग, बालसन चौराहा आदि पर प्रदर्शन किया। एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने करोड़ों की नौकरी छीनी है। इस मौके पर नफीस, राम किशुन पटेल, संजय तिवारी, शेष नारायण ओझा, सुरेश यादव, अनिल पांडेय, प्रदीप नारायण, जितेंद्र तिवारी, अरशद अली, शशांक शर्मा, इरशद चांद, ओपी दुबे, बब्लू सिफ्तैन, सत्यम कुशवाहा आदि थे। विरोध में निकाला मशाल जुलूस

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह की अगुवाई में गुरुवार को बेरोजगारी के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में वीर यादव, यथानश केसरवानी, इंदू यादव, मंजू पाठक, गुड्डी यादव, प्रमिला यादव, सुधा पिंटू यादव आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.