Move to Jagran APP

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से छात्राओं ने बिखेरा जलवा

31वें राष्ट्रीय रामायण मेला के दूसरे दिन गुरुवार को बृहद साक्षरता एवं जागरूकता सम्मेलन में विद्यालय एवं महाविद्यालय की छात्र-छात्रा और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। श्रीरामचरित मानस पर आधारित विभिन्न प्रकार के धाíमक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 11:24 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 11:24 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से छात्राओं ने बिखेरा जलवा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से छात्राओं ने बिखेरा जलवा

श्रृंगवेरपुर : 31वें राष्ट्रीय रामायण मेला के दूसरे दिन गुरुवार को बृहद साक्षरता एवं जागरूकता सम्मेलन में विद्यालय एवं महाविद्यालय की छात्र-छात्रा और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। श्रीरामचरित मानस पर आधारित विभिन्न प्रकार के धाíमक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई।

loksabha election banner

श्रृंगवेरपुर धाम में मेला के दूसरे दिन राधा देवी बालिका इंटर कॉलेज बेरावां, ओमकार पब्लिक स्कूल सेरावां, भगवती प्रसाद ओझा इंटर कॉलेज, आरडी कान्वेंट इंटर कॉलेज, रामदुलारी बच्चू लाल महाविद्यालय, विपिन चंद्र इंटर कॉलेज, ग्राम सेवा इंटर कॉलेज, कौशल्या देवी रामेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चू लाल जायसवाल इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित मेजर विक्रम सिंह बत्रा की शहादत पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कृष्ण राधा, वंदे मातरम, बंसी बाजेगी राधा नाचेगी जैसे विभिन्न प्रकार के देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गीतों पर छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति की। जिसमें ज्योति मौर्या, रुचि त्रिपाठी, अंजली मिश्रा, रेखा मौर्य, प्रीति गुप्ता जैसे दर्जन भर से अधिक छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा। इसी बीच गुरु जनों में राजमणि शास्त्री, अनिल कुमार मिश्र, राजकुमारी मिश्र, विद्या पांडेय, राकेश जयसवाल, विजय प्रकाश मिश्र, मोहम्मद उमर, भरत चंद्र मिश्रा, अमर सिंह पटेल और प्रतिमा कुमारी को भी श्रृंगवेरपुर स्मारिका समेत अन्य वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रिया पांडेय, जागृति पांडेय, अनुष्का मिश्रा, प्रियंका मौर्या, रिया पांडेय, संजना मौर्य, ज्योत्सना पांडेय और संस्कृति शुक्ला को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जस्टिस सुधीर नारायण ने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम में अंतरराष्ट्रीय रामायण केंद्र की स्थापना के लिए लगातार आवाज बुलंद हो रही है। जिसको अमल में लाने के लिए शासन और प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। श्रृंगवेरपुर धाम को पर्यटक स्थल बनाए जाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय रामायण सेंटर बनने से धाम में अधिक निखार आएगा। बृहद साक्षरता एवं जागरूकता सम्मेलन का संयोजन राजमणि शास्त्री ने किया। अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय ने तथा संचालन अनिल कुमार मिश्र ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.