प्रयागराज, जेएनएन । स्पेशल टॉस्क फोर्स की प्रयागराज यूनिट ने सात अवैध पिस्टल के साथ असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे झूंसी में पकड़कर थाने के हवाले किया गया।
14 मैगजीन और एक मोबाइल फोन भी जब्त
एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार हथियार तस्करों के गिरोह की तलाश में जुटे थे। सूचना मिली कि एक तस्कर कई असलहे लेकर झूंसी के कटरा तिराहे पर पहुंचने वाला है। एसटीएफ टीम ने 3.35 बजे वहां घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर प्वाइंट 32 बोर के सात पिस्टल, 14 मैगजीन और एक मोबाइल फोन रखा मिला।
खंडवा से अवैध पिस्टल की यहां सप्लाई करता था
पकड़ा गया भीमशंकर पाठक मेजा इलाके के कोना भटौती का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से मध्य प्रदेश के खंडवा से अवैध पिस्टल की यहां सप्लाई कर रहा है। पहले वह छतनाग उपरहार के राजेंद्र निषाद के लिए पिस्टल लेने जाता था। उसे हर खेप लाने पर पांच हजार रुपये मिलते थे। उसने फायदा देखा तो खुद खंडवा के कैलाश सरदार से 10 हजार रुपये में पिस्टल लाकर यहां 25 हजार रुपये में बेचने लगा। वह हर महीने दो खेप में पिस्टल लाकर प्रयागराज के साथ ही कौशांबी और प्रतापगढ़ में भी बेचता था।
युवक को मिली धमकी, मुकदमा
जीटीबी नगर मुहल्ले में रहने वाले मो. तारिक को जान से मारने की धमकी मिली है। पीडि़त ने करेली थाने में जीशान अली, मन्ना उस्मानी व दो अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि अभियुक्तों ने तारिक के ड्राइवर से झगड़ा करने के बाद उनके दफ्तर में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद फोन पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मुकदमा लिखकर जांच कर रही है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।