Move to Jagran APP

राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह आज, 132 मेधावियों को दिए जाएंगे पदक

राज्य विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में आज मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह व विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की मौजूदगी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत कुल 132 मेधावियों को पदक दिए जाएंगे।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Tue, 04 Jan 2022 06:50 AM (IST)Updated: Tue, 04 Jan 2022 06:50 AM (IST)
राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह आज, 132 मेधावियों को दिए जाएंगे पदक
यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह मुख्य और डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा होंगे विशिष्ट अतिथि

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षा समारोह मंगलवार सुबह 11 बजे से नैनी स्थित विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर में शुरू होगा। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर धीरेंद्र पाल सिंह व विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की मौजूदगी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत कुल 132 मेधावियों को पदक दिए जाएंगे।

prime article banner

कुलाधिपति की हैसियत से राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी चौथे दीक्षा समारोह की अध्यक्षता

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कुलाधिपति की हैसियत से समारोह की अध्यक्षता करेंगी। समारोह में कानपुर नगर के मंधना कल्याणपुर निवासी आकाश कुमार कमल को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। लालगोपालगंज के वार्ड नंबर 14 स्थित सेठिया मुहल्ले की वैष्णवी अग्रवाल और हंडिया के वार्ड नंबर 10 की गौरी श्रीवास्तव को गुलाटी स्वर्ण पदक दिया जाएगा। सोमवार को परिसर में रिहर्सल भी किया गया। कुलपति डा. अखिलेश सिंह ने सारी व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान रजिस्ट्रार शैलेश कुमार शुक्ल, डिप्टी रजिस्ट्रार दीप्ति मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डा. कुलदीप सिंह, वित्त अधिकारी शशि प्रकाश तोमर समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों के आलवा शिक्षक उपस्थित रहे।

पदकवीरों के लिए मास्क अनिवार्य

वेशभूषा समिति के संयोजक प्रो. राज कुमार गुप्त ने बताया कि समारोह में पदकवीरों को मास्क अनिवार्य तौर पर पहनना होगा। छात्रों को शर्ट, स्वेटर अथवा ब्लेजर व काला जूता पहनना होगा। जींस की पैंट वर्जित है। छात्राओं को सफेद अथवा क्रीम रंग की साड़ी के साथ कार्डिगन अथवा ब्लेजर पहनना होगा।

स्वर्ण पदक

आकाश कुमार कमल, वैष्णवी अगव्राल, गौरी श्रीवास्तव, सत्यजीत सिंह, गरिमा, रमाशंकर पटेल, मानसी मिश्रा, आयुषी जायसवाल, कुलदीप सिंह, वैष्णवी अग्रवाल, गौरी श्रीवास्तव, प्रगति केशरी, शिवानी श्रीवास्तव, श्वेता गहलावत, ललिता कौशल, आकाश कुमार कमल, निखिल वर्मा, प्राप्ति अग्रवाल, आकांक्षा पांडेय, राजू कुशवाहा, हीरा अनम, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, पूजा मिश्रा, आकांक्षा, मोहिनी गुप्ता, शुभम केसरवानी, मोनाली चटर्जी, अर्जिता राजावत, मान्या चतुर्वेदी, मीरान हुसैन, गरिमा श्रीवास्तव, मीना त्रिपाठी, जीतू यादव, शिल्पी शुक्ला, प्रदीप कुमार रजक, सौरभ शर्मा, किरन राय, अर्पिता पांडेय, प्रभात कुमार पटेल, शिवशक्ति दुबे, बलदाऊ पटेल, गौरव सिंह, पूर्णिमा पांडेय,बरखा सिंह, मेराज अहमद।

रजत पदक

आयुष सिंह, पूर्ति सिंह, शशांक मिश्र, मिताली मिश्रा, रुचि कुमारी, अदिति शुक्ला, आलोक शुक्ल, श्रेष्ठा सिंह, ज्योत्सना शुक्ला, उम्मे एमान, योगेश यादव, दीपशिखा, गीतांजलि

अग्रवाल, नेहा त्रिपाठी, राजेश कुमार शर्मा, निधि, जमीला बानो, नेहा अख्तर, अलका सिंह, संजय विश्वकर्मा, सत्यम पांडेय, अंकिता मौर्या, चांदनी देवी, आर्यन त्रिपाठी, आदर्श सिंह,

प्रतिभा सिंह, अपूर्वा पाल, राहुल कुमार पाल, जाह्नवी केसरवानी, रघुनाथ त्रिपाठी, प्रियंका त्रिपाठी, अतुल कुमार सिंह, माया कुमारी, किश्लय चित्रांसी, नमन अख्तर, प्रिंसी कुमारी,

ज्योति सिंह, अंकारा पटेल, निर्मल कुमार, अनूप कुमार, आरंभ तिवारी, खुशबू द्विवेदी, पीयूष त्रिपाठी, अतुल कुशवाहा।

कांस्य पदक

प्रकृति यादव, ईशा बिश्वास, बिक्की यादव, आर दिव्य गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, पलक कुशवाहा, अलीजा खान, आरजू सिंह, विनीता दुबे, मनीषा, दिव्या शुक्ला, आशुतोष बरनवाल,

शिवम चतुर्वेदी, सविता यादव, साछी, प्रतिभा पांडेय, शुभि गुप्ता, मासूमा बानो, शिवनाथ चौरसिया, अनिकेत कुमार, शिवम गुप्त, प्रभात पाल, अविनाश सिंह, पंकज कुमार द्विवेदी,

अंकिता विश्वकर्मा, शुशबू शुक्ला, दिव्या पांडेय, दीपक जायसवाल, शुभम सिंह, प्रियंवदा कुमारी, अनुष्का श्रीवास्तव, सत्यम मिश्र, शालू कुशवाहा, कुमारी दृष्टि, दीपाली श्रीवास्तव,

सलमा परवीन, अभिषेक सिंह, अतुल कुमार, विनय कुमार कुशवाहा, मोहत सिंह, उपेंद्र सिंह, नेहा यादव, काजल जायसवाल, कमल किशोर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.