प्रयागराज में इन दो क्रिकेटरों ने दिखाया ऐसा धमाकेदार खेल की आसानी से जीती टीम
क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवपुर क्रिकेट क्लब के लिए गौरव पाठक व मार्कण्डेय ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। गौरव पाठक ने 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि दूसरे मैच में स्पोर्ट्स प्वाइंट के लिए खेलते हुए मार्कण्डेय चौरसिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को पेवेलियन भेज दिया

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कालीदास मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को शिवपुर क्रिकेट क्लब के लिए गौरव पाठक व मार्कण्डेय ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। गौरव पाठक ने 30 गेंदों पर नौ चौके, छह छक्के की मदद से 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि दूसरे मैच में स्पोर्ट्स प्वाइंट के लिए खेलते हुए मार्कण्डेय चौरसिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र पांच रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। दोनों के प्रदर्शन से उनकी टीमें जीती।
गुरुवार को दौलत हुसैन कालेज मैदान पर पहले मैच में स्पोर्ट्स प्वाइंट ने 17.5 ओवर में 188 रन बनाए। गौरव पाठक 78, मो. शाहबाज़ ने 47 रनों की पारी खेली। अफ्फान, उमर, अली खान व सिद्धार्थ ने दो-दो विकेट चटकाए। दौलत हुसैन की टीम 19.4 ओवर में मात्र 104 रन पर सिमट गई। अशरफ गाज़ी 32, फैज़ान अहमद 24, तन्मय मालवीय ने 21 रनों का योगदान दिया । सौरभ यादव ने तीन, अश्वनी दुबे व आकाश भट्ट ने दो-दो विकेट चटकाए। गौरव पाठक मैन आफ द मैच रहे।
दूसरे मैच में कालीदास एकादश ने 18.5 ओवर में 104 रनउ बनाए । तैमूर 28, देवाशीष पांडेय ने 22 रन बनाए। मार्कण्डेय चौरसिया ने चार, सावन सिंह ने तीन व निशांत राय ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवपुर क्लब ने 10.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिद्धार्थ दास ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली। तैमूर व आशुतोष तिवारी एक-एक विकेट लिया। मार्कण्डेय को टूर्नामेंट संरक्षक आशीष यादव ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया।
पीयूष के बहुमुखी खेल से वर्मा क्लब को मिली जीत
प्रयागराज। रविशा कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पीयूष मिश्र के बहुमुखी खेल (52 रन एवं तीन विकेट) के दम पर वर्मा क्रिकेट क्लब ने जवाहरलाल नेहरू क्लब को 101 रन से हराया।
गुरुवार को भानु प्रताप अकादमी मैदान पर वर्मा क्लब ने 38.3 ओवर 243 रन बनाए। पीयूष मिश्र और ऋषभ सिंह दोनों अपनी टीम के लिए शानदार शतक लगाए और पारी को मजबूती से आगे बढ़ाया। हालांकि अन्य बल्लेबाजों में मात्र अभिषेक यादव ही 21 रनों का योगदान दे सके। अखिलेश यादव ने तीन, अर्पित सिंह व आदर्श ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में जवाहर लाल नेहरू क्लब की टीम 40 ओवर में 142 रन ही बना सकी। इस दौरान रोशन कुशवाहा ही कुछ देर क्रीज पर लड़ते हुए दिखाई पड़े और अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली, इसके अलावा अखिलेश यादव ने 22 रन बनाए । पीयूष मिश्र ने तीन, प्रणव व विशाल यादव ने दो-दो विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया।
एचएन सिंह और आरएनपी ग्रुप ने जीता मैच
प्रयागराज : ठाकुर हर नारायण सिंह अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता में में एचएन सिंह क्रिकेट क्लब और आरएनपी ग्रुप ने अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक प्राप्त किए।
गुरुवार को डीएवी कालेज मैदान पर अनबिलीवेबल एकादश ने 19.1 ओवर में 131 रन बनाए। शुभम मिश्रा 34, आयुष सिंह 24 ही अपनी टीम की ओर से थोड़ी देर क्रीज पर रन बनाते नजर आए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका।
ध्रुव प्रताप सिंह ने तीन, अमर चौधरी और सौरभ त्रिपाठी दो-दो विकेट झटके। जवाब में एचएन सिंह क्रिकेट क्लब ने 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एएचयन क्लब की ओर से सौरभ त्रिपाठी के बल्ले ने जमकर गेंदबाजों की खबर ली। उन्होंने मैदान के चारो तरफ शानदार शाट लगाकर 60 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। इसके अलावा दीपेंद्र शर्मा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और उन्होंने 30 रनों की अविजित पारी खेली। रचित श्रीवास्तव ने तीन विकेट झटका। सौरभ त्रिपाठी मैन आफ द मैच रहे।
दूसरे मैच में विद्या भारती क्लब ने 20 ओवर में 107 रन बनाए। देवेंद्र सिंह ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हर्ष शर्मा व सूरत तिवारी ने तीन-तीन विकेट व आशु पांडे दो विकेट चटकाए। जवाब में आरएनपी ग्रुप में 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाए। अभिषेक सिंह 27 नाबाद, विपिन पाल 26, अंकित यादव 25, हर्ष शर्मा ने 24 रनों की नाबाद पारी खेली। रवितोष यादव व अतुल पांडे एक-एक विकेट चटकाए। हर्ष शर्मा मैन आफ द मैच रहे।
Edited By Ankur Tripathi