Move to Jagran APP

Sports Competition in Prayagraj: 3000 मीटर की दौड़ में शुभम प्रथम और रामपाल को मिला द्वितीय स्‍थान

Sports Competition in Prayagraj 3000 मीटर की दौड़ में लगभग डेढ़ दर्जन छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें कक्षा 12 के छात्र शुभम यादव प्रथम कक्षा 12 के छात्र रामपाल द्वितीय एवं कक्षा नौ के छात्र अंशुमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Published: Sun, 31 Jan 2021 02:43 PM (IST)Updated: Sun, 31 Jan 2021 02:43 PM (IST)
Sports Competition in Prayagraj: 3000 मीटर की दौड़ में शुभम प्रथम और रामपाल को मिला द्वितीय स्‍थान
श्रीईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त करते अतिथि।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में यमुनापार के जसरा स्थित श्रीईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के 3000 मीटर तक की दौड़ में कालेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें शुभम प्रथम और रामपाल दूसरे स्थान पर रहे। वहीं अन्‍य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

हैमर थ्रो में प्रियांशु व ऊंची कूद में आकाश अव्‍वल

कालेज के प्रधानाचार्य डा. योगेंद्र सिंह ने खेलकूद समारोह का शुभारंभ किया। मां सरस्वती वंदना के बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इसके बाद खेल मैदान पर 100, 200, 1500 तथा 3000 मीटर की दौड़ हुई। इसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसी के साथ लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो एवं जैवलिन थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया गया। 3000 मीटर की दौड़ में लगभग डेढ़ दर्जन छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें कक्षा 12 के छात्र शुभम यादव प्रथम, कक्षा 12 के छात्र रामपाल द्वितीय एवं कक्षा नौ के छात्र अंशुमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैमर थ्रो में कक्षा 11 के प्रियांशु मालवीय प्रथम, ऊंची कूद में कक्षा 12 के आकाश भारतीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागियों को पुरस्‍कृत किया गया

इस अवसर पर खेल शिक्षक राकेश श्रीवास्तव ने आभार जताया। उद्घोषक राम लखन प्रजापति एवं दयाशंकर सिंह रहे। सेवानिवृत्त शिक्षक अमरनाथ गुप्ता ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। शिव लखन यादव, सुनील साहू, कुलभूषण मिश्रा, अचलेंद्र जायसवाल, विकास केसरी, राजेश द्विवेदी, देवेंद्रनाथ शुक्ला, कुसुम शुक्ला, कमलेश अवस्थी, चंद्रशेखर, डॉ सुनीता उपस्थित रहीं।

फाइनल में उग्रसेनपुर ने असवा को पराजित किया

दूसरी ओर प्रतापपुर क्षेत्र के बस्ती गांव में एससीएम क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मुकाबला उग्रसेनपुर व असवा के बीच खेला गया। उग्रसेनपुर ने 143 रन बनाए। असवा की टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई। मुख्य अतिथि समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नसीरुद्दीन राइन ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया। कहा कि हर हार के बाद जीत होती है। हारे हुए खिलाड़ी का लक्ष्य बढ़ जाता है। खेल को खेल की तरीके खेलते रहें। कहा कि ऐसे खेलों से सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारा, सद्भावना बढ़ती है। यही नहीं खेल से शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिलीप कुमार सरोज ने सभी का आभार जताया। संयोजक गोकुल यादव, राजेश व्यास, परवेज आलम, मुराद मंसूरी, सुनील यादव, वाजिद तूफानी, सुनील पाल, मुख्तार अली पप्पू, सूरज यादव, अशोक सिंह, शिव कुमार मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.