Move to Jagran APP

RRB NTPC परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, अभ्‍यर्थी पढ़ें खबर और जानें ट्रेन का शेड्यूल

एनसीआर के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 04175/04176 आगरा कैंट-पटना आरआरबी परीक्षा विशेष गाड़ी आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे चलेगी 14 जून को भोर में 4.45 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह 7.50 बजे प्रयागराज व शाम 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 11 Jun 2022 04:29 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jun 2022 04:29 PM (IST)
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे स्‍पेशल ट्रेन चलाएगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल दो, तीन, पांच की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-टू) 15 से 17 जून के बीच होगी। परीक्षार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाएगा। अगर आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें, क्योंकि इसमें परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

loksabha election banner

13 को चलेगी स्पेशल ट्रेन : उत्तर मध्य रेलवे के (एनसीआर) के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 04175/04176 आगरा कैंट-पटना आरआरबी परीक्षा विशेष गाड़ी आगरा कैंट से 13 जून को रात आठ बजे चलेगी, 14 जून को भोर में 4.45 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह 7.50 बजे प्रयागराज व शाम 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में 15 जून का पटना से रवाना होगी ट्रेन : वापसी में पटना से 15 जून को रात 10.10 बजे चलेगी, 16 जून को भोर में 5.20 बजे प्रयागराज, 7.55 बजे कानपुर और शाम 3.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। इस ट्रेन से मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, फतेहपुर, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से भी परीक्षार्थी सफर कर सकेंगे। ट्रेन में 21 आइसीएफ कोच होंगे।

अन्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन

- 04002/04001 दिल्‍ली सफदरजंग-भोपाल-दिल्‍ली सफदरजंग परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी। 04002 दिल्‍ली सफदरजंग-भोपाल परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11 जून को दिल्‍ली सफदरजंग से दोपहर 01.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन मध्‍यरात्रि 12.20 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04001 14 जून को भोपाल से रात्रि 09.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.40 बजे दिल्‍ली सफदरजंग पहुंचेगी ।

- 04004/04003 दिल्‍ली जं.-बांद्रा टर्मिनस-दिल्‍ली परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 10 जून को दिल्‍ली जंस से रात्रि 09.50 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन मध्‍यरात्रि 12.30 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04003 14 जून को बान्‍द्रा टर्मिनस से रात्रि 11.55 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन तड़के 04.30 बजे दिल्‍ली जं. पहुंचेगी ।

- 04005/04006 दिल्‍ली जं.-जम्‍मूतवी-दिल्‍ली जं. परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11 जून को दिल्‍ली जं. से सांय 03.50 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन मध्‍यरात्रि 01.20 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04005 14 को जम्‍मूतवी से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 10.30 बजे दिल्‍ली जं. पहुंचेगी ।

- 04007/04008 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-भगत की कोठी-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11 जून को दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला से सांय 03.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन तड़के 03.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04008 ट्रेन 14 जून को भगत की कोठी से रात्रि 08.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला पहुंचेगी ।

-03257/03258 पटना-मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 10 जून को पटना से सांय 04.55 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी । वापसी दिशा में 03258 मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 16 जून को मेरठ सिटी से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले सांय 05.00 बजे पटना पहुंचेगी ।

- 05203/05204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11, 14, 15 को बरौनी से सुबह 08.20 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 09.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी । वापसी दिशा में 05204 ट्रेन 13, 15, 16 को लखनऊ से रात्रि 08.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.