Move to Jagran APP

रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा देने वाले अभ्‍यर्थियों को स्‍पेशल ट्रेन सुविधा, आनंद विहार-प्रयागराज संगम से करें सफर

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि 04004/04003 आनंद विहार-प्रयागराज संगम परीक्षा विशेष गाड़ी आनंद विहार से आठ मई को दोपहर 12.40 बजे चलेगी रात 1.15 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज संगम से नौ मई को रात 10 बजे चलेगी दोपहर 12.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 07 May 2022 02:46 PM (IST)Updated: Sat, 07 May 2022 02:46 PM (IST)
रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा देने वाले अभ्‍यर्थियों को स्‍पेशल ट्रेन सुविधा, आनंद विहार-प्रयागराज संगम से करें सफर
परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन से रेलवे एनटीपीसी के द्वितीय चरण की परीक्षा देने वाले अभ्‍यर्थी परीक्षा केंद्र वाले शहर जा सकेंगे।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलवे की एनटीपीसी के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले परिक्षार्थियों के लिए रेलवे ने सविधा दी है। परीक्षार्थियों को आवागमन में दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन आनंद विहार से प्रयागराज संगम स्टेशन के बीच एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल के नाम से चलेगी।

loksabha election banner

एक स्‍पेशल ट्रेन की और हो सकती है घोषणा : रेलवे की एनटीपीसी के द्वितीय चरण की परीक्षा 9 और 10 मई को देश भर के केंद्रों पर होगी। एक ट्रेन की घोषणा की गई है संभवत: आज एक और ट्रेन के चलाने की घोषणा हो सकती है।

स्‍पेशल ट्रेन 8 मइ्र को आनंद विहार से व  9 को प्रयागराज से चलेगी : स्‍पेशल ट्रेन आठ मई को आनंद विहार से और नौ मई को प्रयागराज संगम से चलेगी।

कितने बजे चलेगी ट्रेन : उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 04004/04003 आनंद विहार-प्रयागराज संगम परीक्षा विशेष गाड़ी आनंद विहार से आठ मई को दोपहर 12.40 बजे चलेगी, रात 1.15 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज संगम से नौ मई को रात 10 बजे चलेगी, दोपहर 12.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 24 कोच होंगे।

बदले समय से प्रयागराज आएगी ब्रह्मपुत्र समेत नौ ट्रेन : रेल प्रशासन ने 23 ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है। इसमें ब्रह्मपुत्र समेत नौ ट्रेनें ऐसी हैं जो प्रयागराज अब बदले हुए समय पर पहुंचेंगी और रवाना होंगी। एनसीआर के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल एक जून से सुबह आठ बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। 14038 नई दिल्ली-सिलचर (साप्ताहिक) ट्रेन दो जून से व 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी (सप्ताह में दो दिन) एक जून से सुबह 7.50 बजे आएगी।

इन ट्रेनों का भी बदला समय : 12350 नई दिल्ली-गोड्डा (साप्ताहिक) सात जून से, 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला (साप्ताहिक) छह जून से सुबह 7.50 बजे आएगी। 15483/15484 अलीपुर द्वार जं.-दिल्ली एक जून से सुबह 9.20 बजे व वापसी में शाम 5.40 बजे आएगी। 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार एक जून से दिन में 11.40 बजे व वापसी में 4.55 बजे आएगी। 12312 कालका-हावड़ा एक जून से शाम 5.05 बजे आएगी। 12987 सियालदह-अजमेर एक जून से दिन में 11.50 बजे आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.