Move to Jagran APP

प्रतापगढ़ में कर्ज उतारने को दुकानदार बन गया लुटेरा, गिरफ्तार Prayagraj News

करीब डेढ़ लाख के कर्ज में डूबे सुशील ने प्लान बनाया और अपने चचेरे भाई प्रदीप कुमार को भी उसमें शामिल कर लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 07:49 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 07:49 PM (IST)
प्रतापगढ़ में कर्ज उतारने को दुकानदार बन गया लुटेरा, गिरफ्तार Prayagraj News
प्रतापगढ़ में कर्ज उतारने को दुकानदार बन गया लुटेरा, गिरफ्तार Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में फतनपुर थाना क्षेत्र के पटहटियाकला में पेट्रोल पंप परिसर में लगे एटीएम में लूट के प्रयास में गोली मारने की वारदात का राजफाश हो गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित को पकड़ लिया है जब कि उसका चचेरा भाई भाग निकला। बदमाश साधारण दुकानदार है, डेढ लाख रुपये का कर्ज उतारने के लिए अपराध का रास्ता चुनकर इतनी बड़ी वारदात कर बैठा।

loksabha election banner

चचेरे भाई के साथ मिलकर रची थी लूट की साजिश

एसपी अभिषेक सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पटहटिया कला में संतोष चौरसिया का पेट्रोल पंप है। वहीं एक प्राइवेट कंपनी ने संतोष की देखरेख में अपना एटीएम लगा रखा है। इसमें हर सुबह रुपये संतोष ही भरता था। तीन दिन पहले संडौरा रानीगंज का सुशील कुमार सिंघानिया जो गन्ने का रस बेचने वाला साधारण दुकानदार है सुबह एटीएम से वहां रुपये निकालने पहुंचा था। इस दौरान उसने यह समझ लिया कि इसी वक्त एटीएम में रुपये भरे जाते हैं। करीब डेढ़ लाख के कर्ज में डूबे सुशील ने प्लान बनाया और अपने चचेरे भाई प्रदीप कुमार को भी उसमें शामिल कर लिया। उसे समझाया कि सुबह भीड़ नहीं होती। रुपये मिलेंगे तो दोनों बांट लेंगे और कर्ज भी उतार लेंगे।

यह थी पूरी घटना

दुकानदार ने अमेठी के एक युवक से संपर्क करके पिस्टल खरीदी। इसके बाद बिना नंबर की बाइक का इंतजाम करके मंगलवार को वारदात करने की ठान ली। इसके बाद सुबह करीब छह बजे दोनों पंप पर जा धमके।

प्रदीप बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा और सुशील असलहा लेकर एटीएम बूथ में रुपये निकालने का नाटक करने लगा। तभी संतोष बैग में तीन लाख रुपये लेकर एटीएम में डालने पहुंचा। मौका देखकर सुशील ने बैग छीनना चाहा, न देने पर उसने गोली मार दी। गोली हाथ में लगने के बाद भी संतोष ने बैग नहीं छोड़ा।  गोली चलने की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े। इस पर बदमाश अपने चचेरे भाई प्रदीप की बाइक की ओर भागा। बीच में रमाकांत यादव कैलीडीह फतनपुर ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उस पर भी गोली चला दी। वह वहीं पर जख्मी होकर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए भाग निकले।

घर के पास से दबोचा गया लुटेरा, साथी फरार

एसपी अभिषेक सिंह ने यह भी बताया कि सुशील को उसके घर के पास पकड़ा गया। प्रदीप भागने में सफल रहा। बदमाश के कब्जे से पिस्टल, बाइक, तीन एटीएम कार्ड, मोबाइल बरामद हुआ है। बदमाश को पकडऩे में स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह फतनपुर इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद सिंह व एसओ फतनपुर उमेश सिंह का सहयोग रहा।

बहादुर ग्रामीण को करेंगे सम्मानित

 बदमाशों को पकडऩे व रोकने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले रमाकांत को पुलिस विभाग सम्मानित करेगा। उधर, रमाकांत का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। उसके जबड़े में फंसी गोली को चिकित्सकों ने आपरेशन करके निकाल दिया है। पेट्रोल पंप मालिक संतोष का भी इलाज चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.