Move to Jagran APP

अभ्युदय स्कीम के जरिए हो रहा है प्रतिभाओं का उदय, जानिए कैसे मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में गुरुवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से जुड़े सवालों का जवाब पाठकों को दिया। ज्यादातर सवाल अभ्युदय शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति संबंधी पूछे गए।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Thu, 25 Feb 2021 08:18 PM (IST)Updated: Thu, 25 Feb 2021 08:18 PM (IST)
प्रश्न पहर में जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने योजनाओं से जुड़े सवालों का जवाब पाठकों को दिया।

प्रयागराज, जेएनएन। दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में गुरुवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से जुड़े सवालों का जवाब पाठकों को दिया। ज्यादातर सवाल अभ्युदय, शुल्क प्रतिपूर्ति , छात्रवृत्ति संबंधी पूछे गए। इसके अलावा वद्धावस्था पेंशन और शादी अनुदान समेत समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं को लेकर लोगों ने अपनी जिज्ञासा शांत की। वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन तो हो जाएगा, लेकिन आपको बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी होगा। जनसुविधा केंद्र या साइबर कैफे से सभी योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिसकी हार्ड कॉपी विकास भवन के तीसरे तल पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी। प्रस्तुत है सवाल-जवाब के मुख्य अंश...

loksabha election banner

सवाल : अभ्युदय योजना का लाभ कैसे मिलेगा। क्या अभ्युदय के तहत सुपर टेट की कोचिंग भी कराई जाएगी?

- प्रेम प्रकाश मिश्रा, करछना, - सुनील कुमार, जारी बाजार, मंजीत यादव, अल्लापुर,

जवाब: अभ्युदय योजना की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराइए। पांच को नीट, जेई व सीडीएस और छह मार्च को सिविल सर्विसेज की परीक्षा होगी। उत्तीर्ण होने पर इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

सवाल: छात्रवृत्ति कब तक आएगी? - प्रभात त्रिपाठी, मुट््ठीगंज

जवाब: सभी आवेदनों की स्क्रूटनी हो रही है। डाटा भी प्राप्त हुआ है। उम्मीद है कि मार्च तक छात्रवृत्ति खाते में भेजी जाने लगेगी।

सवाल: कुलभाष्कर में बीकॉम का छात्र हूं। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। एनरोलमेंट नंबर नहीं मैच हो रहा है। जबकि प्रथम वर्ष में स्कॉलरशिप मिली थी। अब क्या करना होगा। -प्रांशु श्रीवास्तव, कमला नेहरू मार्ग, - प्रमोद कुमार सिंह, बदलापुर जौनपुर,  शिवम, हेतापट्टी

जवाब: कॉलेज में अपना प्रत्यावेदन दीजिए। आज ही संशोधन कर दिया जाएगा। 

सवाल: कॉलेज से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र फारवर्ड नहीं किया जा सका है। क्या एक और मौका मिलेगा?- धीरज कुमार, मांडा, बबलू यादव, राजापुर

जवाब: फरवरी बीतने वाली है। संभावना कम है। शासन स्तर पर कोई निर्णय होगा तो सूचना दी जाएगी।  

सवाल: समाज कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालय में वैकेंसी निकली थी। मैंने भी आवेदन किया था। इसकी क्या स्थिति है?  - विष्णु कुमार, रामबाग

जवाब: शासन स्तर से निरस्त कर दी गई है। 

सवाल: लखनऊ से डीफार्मा की पढ़ाई कर रहा हूं। कॉलेज वालों ने डॉक्यूमेंट लिया, लेकिन आवेदन नहीं किया। स्वयं भरना चाहा तो कॉलेज का नाम नहीं दिख रहा था। - पवन यादव, तेलियरगंज

जवाब: शासन से डीफार्मा के लिए छात्रवृत्ति का प्राविधान नहीं है। यह कोर्स मास्टर डाटा में शामिल नहीं है।

सवाल: कर्ज लेकर बीएड कर रहा हूं। कॉलेज से छात्रवृत्ति फार्म फारवर्ड हो गया है। क्या इस बार छात्रवृत्ति मिलेगी? - अमित, छोटा बघाड़ा

जवाब: बजट की उपलब्धता होने पर जरूर छात्रवृत्ति भेजी जाएगी। 

सवाल: उत्तर प्रदेश के छात्र को मध्य प्रदेश में छात्रवृत्ति मिलेगी? - उदयभान सिंह, शंकरगढ़

जवाब: अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति देने का प्राविधान है। लेकिन, मास्टर डाटा से जुड़ा होना चाहिए। 

सवाल: बीए प्रथम वर्ष का छात्र हूं। ओबीसी वर्ग से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। डाटा सत्यापन नहीं हो पा रहा है।  -सचिन सिंह, हनुमानगंज, 

जवाब: आप तत्काल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में संपर्क करें। 

सवाल: श्रीसंकेतन ब्रह्मचर्य आश्रम, संस्कृत महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहा हूं। छात्रवृत्ति फार्म नहीं भर पाया था। अभी कोई विकल्प हो तो बताएं ? - सुनेंद्र कुमार, झूंसी

जवाब: अब कोई संभावना नहीं है। यदि शासन से कोई आदेश मिलेगा तो सूचना दी जाएगी। 

सवाल: वृद्धावस्था पेंशन के लिए कहां आवेदन किया जाता है? - इंद्रजीत, बजहा, करछना, रामकुमार कुशवाहा, झूंसी, राजेंद्र प्रसाद बैरहना, मुकेश अलिकजेंडर, मुट्ठीगंज, राजकिशोर निषाद, करछना। 

जवाब: यदि उम्र 60 साल के ऊपर है तो आप पेंशन के लिए अपने पास के जनसुविधा केंद्र या साइबर कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्डकॉपी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होती है।

सवाल: मां की विधवा पेंशन आती थी। को-ऑपरेशन बैंक था और अब यूनियन बैंक हो गया है। क्या दोबारा आवेदन करना होगा? - शुभम, सोहबतियाबाग, रामकुमार कुशवाहा, झूंसी।

जवाब: नया व पुराना पासबुक और प्रार्थना पत्र के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं। 

सवाल: वृद्धा के खाते में आई पेंशन, निधन होने पर उसके वारिश को मिलती है। - बांकेलाल यादव, पडि़ला

जवाब: पेंशन की धनराशि बैंक के अधिकारी डीडी बनाकर समाज कल्याण अधिकारी को लौटाते हैंं। अवशेष धनराशि ही वारिश को मिलती है।  

सवाल: 70 साल का हो गया हूं। वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है। जबकि कई बार आवेदन कर चुका हूं।  -फूलचंद्र विश्वकर्मा, सैदाबाद।

जवाब: कई बार आवेदन करने से डुप्लीकेट डाटा बन जाता है। इसलिए दिक्कत आ रही होगी। प्रार्थना पत्र बीडीओ के माध्यम से भिजवाइए। अपने परिचितों को भी बताइए की बार-बार आवेदन न करें। ताकि डुप्लीकेट डाटा न तैयार हो। 

सवाल: दिव्यांगता पेंशन कैसे मिलेगी? -आसिफ अंसारी, झूंसी

जवाब: ऑनलाइन आवेदन कर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं। 

सवाल: भतीजी महिमा ने शिव मंगला योजना के लिए आवेदन किया था। इस बार 10वीं की छात्रा है। कैसे योजना का लाभ मिलेगा।- सुशील अग्रवाल, सिरसा।

जवाब: खंड शिक्षा अधिकारी से फारवर्ड कराके जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से तत्काल काम होगा।

सवाल: शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए क्या प्रक्रिया है। - विजय त्रिमूर्ति, दामोदरपुर तिवारीपुर, राधेश्याम, सुलेमसराय 

जवाब: विवाह के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हार्डकापी बीडीओ कार्यालय में जमा कराएं। 

सवाल: किराना की दुकान के लिए समाज कल्याण विभाग से दो लाख रुपये ऋण मंजूर हुआ है। लेकिन, बैंक अफसर रुपये नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि 50 हजार रुपये से अधिक नहीं मिलेगा। - सरजू प्रसाद, मिंडारा, कौडि़हार

जवाब: किश्तों में रकम मिलती है। तत्काल जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.