Move to Jagran APP

69000 shikshak bharti result 2019: शिक्षक भर्ती परीक्षा में 146060 अभ्यर्थी सफल

Result of 69000 Teacher Exam उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 69000 की शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। इनमें 146060 अभ्यर्थी सफल रहे हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 12 May 2020 11:18 AM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 10:12 PM (IST)
69000 shikshak bharti result 2019: शिक्षक भर्ती परीक्षा में 146060 अभ्यर्थी सफल
69000 shikshak bharti result 2019: शिक्षक भर्ती परीक्षा में 146060 अभ्यर्थी सफल

प्रयागराज, जेएनएन। 69000 shikshak bharti result 2019: उत्तर प्रदेश में करीब डेढ़ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम घोषित हो गया। परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा में दोगुने से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मंगलवार दोपहर बाद परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

loksabha election banner

भर्ती में शिक्षकों के पद 69000 हैं, जबकि रिजल्ट में सफल होने वालों की संख्या 1,46,060 है। उत्तीर्ण होने वालों का प्रतिशत 35.66 है। अब सहायक अध्यापक पद पर चयन मेरिट के आधार पर हो सकेगा। आधे से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी शिक्षक नहीं बन सकेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट http://atrexam.upsdc.gov.in पर बुधवार से परिणाम देख सकते हैं। 

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को कराई गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 4,31,466 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जबकि 4,09,530 इम्तिहान में शामिल हुए। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा में 1,46,040 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। यह परिणाम सामान्य वर्ग के लिए 65 और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 60 फीसदी कटऑफ अंक के आधार पर बना है। अभ्यर्थी बुधवार अपरान्ह से रिजल्ट देखने के साथ ही उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। ज्ञात हो कि छह मई को हाईकोर्ट ने सात जनवरी के शासनादेश के अनुरूप परीक्षा का परिणाम जारी करने का आदेश दिया था।

तीन अंक सभी को मिले

परिणाम से पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में परीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि अंतिम उत्तरकुंजी में तीन सवालों को हटाया है, उन प्रश्नों के तीन अंक सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से दिए जाएं। समिति ने उत्तरकुंजी व जारी होने वाले रिजल्ट अनुमोदन किया।

हर वर्ग में सफल होने वालों की तादाद पदों से अधिक, ओबीसी सर्वाधिक

रिजल्ट में वैसे तो हर वर्ग में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद काफी अधिक है, उसमें ओबीसी अभ्यर्थी सबसे ज्यादा हैं। सचिव ने बताया कि सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी के 84868, एससी के 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

बीएड प्रशिक्षणधारक सबसे आगे, सिर्फ 8018 शिक्षामित्र सफल

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार रिजल्ट में शिक्षामित्र पीछे रहे हैं, जबकि लंबे समय बाद प्राथमिक स्कूलों की भर्ती में शामिल होने का मौका मिलने का भरपूर लाभ बीएड प्रशिक्षणधारकों ने उठाया है। परिणाम में डीएलएड के 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य 2064 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

शिक्षक भर्ती के परिणाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने शुभकामनाएं दी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.