Move to Jagran APP

मास्क ने किया कमाल, काबू में आया टीबी रोग,पिछले साल की अपेक्षा नौ हजार मरीज कम मिले Prayagraj News

सीएमओ डा. प्रभाकर राय ने बताया कि क्षयरोग के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। सबसे अहम बात यह है कि मास्क क्षयरोग और इंसानों के बीच बैरियर बना। लोगों के सामाजिक व्यवहार में बदलाव के चलते संक्रामक बीमारियों पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Tue, 23 Mar 2021 06:00 AM (IST)Updated: Tue, 23 Mar 2021 06:00 AM (IST)
मास्क ने किया कमाल, काबू में आया टीबी रोग,पिछले साल की अपेक्षा नौ हजार मरीज कम मिले Prayagraj News
एक साल में क्षय (टीबी) रोगियों की संख्या तुलनात्मक रूप से करीब नौ हजार घट गई।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना से बचाव के लिए मास्क की अनिवार्यता ने सरकार का उद्देश्य काफी हद तक पूरा किया। लेकिन, इससे एक बड़ी उपलब्धि और मिल गई। जिला क्षय रोग विभाग के आकड़े बताते हैं कि एक साल में क्षय (टीबी) रोगियों की संख्या तुलनात्मक रूप से करीब नौ हजार घट गई। 2020 में 11610 नए लोगों की पहचान हुई थी जबकि 2021 में 3059 नए रोगी ही मिले।

loksabha election banner

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रभाकर राय ने कहा कि क्षयरोग के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। सबसे अहम यह कि व्यापक पैमाने पर उपयोग में लाया गया मास्क क्षयरोग और इंसानों के बीच बैरियर बना। लोगों के सामाजिक व्यवहार में बदलाव के चलते संक्रामक बीमारियों पर काफी हद तक नियंत्रण हुआ है।

24 मार्च को विश्‍व क्षय रोग दिवस पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली

स्वास्थ्य विभाग 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस मनाएगा। 'द क्लॉक इस टिकिंग' थीम पर यह आयोजन होगा। जागरूकता रैली जिलाधिकारी कार्यालय से सुबह 8.30 बजे शुरू होगी और कटरा, कर्नलगंज क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बेली अस्पताल परिसर स्थित जिला क्षयरोग अधिकारी कार्यालय पर समापन होगा। 23 मार्च की शाम सात बजे सुभाष चौराहा से हॉट स्टफ चौराहा तक मोमबत्ती मार्च निकाला जाएगा। यह जानकारी सोमवार को जिला क्षयरोग अधिकारी डा. एके तिवारी ने प्रेस वार्ता में दी।

ऐसे पहचानें टीबी है या नहीं

दो सप्ताह से ज्यादा खांसी या बुखार हो। या फिर शरीर का वजन लगातार घट रहा हो। ऐसे में अपनी जांच जरूर करानी चाहिए जिससे कि रोग यदि हो रहा हो तो शुरुआती समय में पता लग जाए।

नंबर गेम

-2020 में 8718 मरीजों को 500 प्रतिमाह की दर से दिए गए 19700000 रुपये।

-2021 में 1427 मरीजों को हुआ 1500000 का भुगतान।

-2020 में एमडीआर (मल्टी ड्रग रजिस्टेंस) के 436 मरीजों का हुआ उपचार।

-2021 में एमडीआर के 69 मरीजों का हुआ उपचार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.