Move to Jagran APP

रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-टू परीक्षा 14 फरवरी से, परीक्षा तिथि व केंद्र की जानकारी वेबसाइट पर मिलेगी

आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि एनटीपीसी द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए तैयारी चल रही है। 14 से 18 फरवरी के बीच परीक्षा कराने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 08:04 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 08:04 AM (IST)
अभ्यर्थी लगातार आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। वहां परीक्षा समेत अन्य जानकारियां अपडेट की जाएंगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलवे की नान टेक्निकल पापुलर कैटगरी (एनटीपीसी) के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) द्वितीय चरण की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी। 18 फरवरी तक परीक्षाएं होंगी। केंद्रों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरआरबी इलाहाबाद में कुल 4099 पद के सापेक्ष 80643 अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए पास हुए हैं। परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। प्रवेशपत्र, परीक्षा तिथि व परीक्षा केंद्र वाले शहर की सूची भी वेबसाइट पर मिलेगी।

loksabha election banner

अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें : आआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन

आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि एनटीपीसी द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए तैयारी चल रही है। 14 से 18 फरवरी के बीच परीक्षा कराने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही होगी। अभ्यर्थी लगातार आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। वहां परीक्षा समेत अन्य जानकारियां अपडेट की जाएंगी।

इन आंकड़ों पर डालें एक नजर

- 14 से 18 फरवरी के बीच चार दिनों में होगी परीक्षा

- 4 दिन पहले वेबसाइट से डाउनलोड हो सकेगा एडमिट कार्ड

- 10 दिन पहले पता चलेगा किस शहर में है परीक्षा

- 5 दिन में खत्म हो जाएगी द्वितीय चरण की परीक्षा

- 13 कैटगेरी के 4030 पद हैं शामिल

- 1642 पद अनारक्षित हैं

- 588 पद एससी व 329 पद एसटी के लिए आरक्षित

- 1057 पद ओबीसी व 414 ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आरक्षित

- 80643 अभ्यर्थी सीबीटी-प्रथम में हुए हैं पास

- 2019 में आई थी वैकेंसी

- 8 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 21 के मध्य सात चरणों में हुई थी सीबीटी वन की परीक्षा

- 18 लाख युवाओं ने किया था सीबीटी वन के लिए आवेदन

- 9.20 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी सीबीटी वन की परीक्षा

- 1 करोड़ से अधिक देश भर में आए थे आवेदन

- 9 लाख युवाओं ने देश भर में पास की है परीक्षा

ये पद हैं शामिल

स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कामर्शियल अप्रेंटिस के पद शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.