Move to Jagran APP

Railway News: ​​​​​साढ़े तीन घंटे देरी से प्रयागराज पहुंची हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत, प्लेटफार्म भी बदला

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत स्पेशल दिल्ली से विलंब से रवाना हुई थी। तकनीकी खराबी आने की वजह से रेलवे के अधिकारियों ने तेजस का रैक लगवाया। करीब 930 बजे ट्रेन प्रस्थान की। दोपहर 1210 बजे प्रयागराज पहुंचने वाली वंदे भारत साढ़े तीन घंटे देरी से करीब 347 बजे पहुंची

By Ankur TripathiEdited By: Published: Sun, 29 Aug 2021 06:50 AM (IST)Updated: Sun, 29 Aug 2021 06:50 AM (IST)
वीआइपी गाड़ी के विलंब होने और प्लेटफार्म बदलने से यात्री हुए परेशान

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत स्पेशल शनिवार को करीब तीन घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची। इतना ही नहीं इसका प्लेटफार्म भी बदला गया। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

loksabha election banner

खराबी आने से तेजस रैक के साथ वंदे भारत शनिवार को प्रयागराज पहुंची

02436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत स्पेशल दिल्ली से विलंब से रवाना हुई थी। तकनीकी खराबी आने की वजह से रेलवे के अधिकारियों ने आनन फानन तेजस का रैक लगवाया। इसके बाद करीब 9:30 बजे ट्रेन प्रस्थान की। दोपहर 12:10 बजे प्रयागराज पहुंचने वाली वंदे भारत शनिवार को साढ़े तीन घंटे देरी से करीब 3:47 बजे पहुंची। यहां प्रयागराज-ऊधमपुर स्पेशल के जाने का समय हो गया था। इसलिए यह गाड़ी प्लेटफार्म छह पर अपने समय पर आकर खड़ी हुई। इसकी वजह से वंदे भारत का प्लेटफार्म बदलना पड़ा। यह गाड़ी प्लेटफार्म छह के बजाय पांच पर ली गई। हालांकि दोपहर सवा दो बजे से ही प्लेटफार्म बदलने की उद्घोषणा शुरू कर दी गई थी। वहीं, 02435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल करीब तीन घंटे देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची। गाड़ी लेट होने से दिल्ली की ओर जाने वाले 250 लोगों को परेशानी हुई।

निर्धारित समय में लक्ष्य हासिल करने का हो प्रयास

एनसीआर के जीएम प्रमोद कुमार ने शनिवार को प्रयागराज मंडल का दौरा किया। इसके बाद संकल्प सभागार में डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जीएम ने कहा कि संरक्षा हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है। क्योंकि छोटी से छोटी घटना हमारी छवि को धूमिल कर सकती है।

जीएम ने कहा कि माल लदान को बेहतर बनाने के लिए एनसीआर द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों (बीडीयू) का गठन क्षेत्रीय व मंडल स्तर पर किया गया है। इन बीडीयू द्वारा उनके क्षेत्र की सभी इंडस्ट्रीज की सूची बनाकर उस पर कार्य करने के निर्देश दिए। जो भी लक्ष्य निर्धारित किये जा रहे हैं, उन्हें समय पर पूरा करने का प्रयास किए जाने चाहिए। महामारी के दौर में भी प्रयागराज मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में यात्री आय से करीब 210 करोड़ रुपये व मालभाड़ा से करीब 190 करोड़ रुपये कमाई हुई। जुलाई तक प्रयागराज मंडल 428.33 करोड़ रुपये आय हुई। इसके पहले मंडल कार्यालय पहुंचने पर डीआरएम मोहित चंद्रा ने जीएम प्रमोद कुमार का स्वागत किया।

इस अवसर पर एडीआरएम-इंफ्रा अतुल गुप्ता, एडीआरएम-सामान्य अजीत कुमार सिंह, एडीआरएम-परिचालन अमित मिश्र, सचिव महाप्रबंधक सौरभ जैन समेत प्रयागराज मंडल के सभी विभागों के शाखाधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.