Move to Jagran APP

Railway News: एनसीआर ने जनवरी से अक्टूबर माह तक पौने तीन करोड़ यात्रियों को कराया सफर

उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने पिछले 10 माह में यात्रियाें को ट्रेनों से एक से दूसरे स्‍थान पर पहुंचाने में उपलब्धि हासिल की है। एनसीआर की ट्रेनों से जनवरी से अक्टूबर माह तक पौने तीन करोड़ यात्रियों को सफर कराया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 16 Nov 2021 02:46 PM (IST)Updated: Tue, 16 Nov 2021 02:46 PM (IST)
Railway News: एनसीआर ने जनवरी से अक्टूबर माह तक पौने तीन करोड़ यात्रियों को कराया सफर
एनसीआर की ट्रेनों में जनवरी से अक्‍टूबर तक पौने तीन करोड़ यात्रियों ने सफर किया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे ने जनवरी से अक्टूबर माह के बीच पौने तीन करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया है। एनसीआर के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार बताया कि अब तक 15 त्योहार विशेष गाडिय़ों से 555 फेरे लगाए गए हैं। नई गाडिय़ाें का संचालन भी शुरू हुआ। किसान स्पेशल रेल के 13 फेरे लगाए गए हैं।

loksabha election banner

क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक

एनसीआर मुख्यालय पर नवीं क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक में एनसीआर के जीएम प्रमोद कुमार शामिल हुए। बैठक में विद्युतीकरण, आगरा ने चुनार-चोपन, बरहन-एटा रेल लाइन पर कार्य, टूंडला स्टेशन पर यात्री सुविधा, मथुरा-वृंदावन रेल बस को पुन: शुरू करने, ग्वालियर स्टेशन का शताब्दी वर्ष मनाने पर चर्चा हुई। बैठक में राजकुमार भागीरथ, महेश गर्ग, नवल सिंह परमार, नवल किशोर सैनी, मो. यूसुफ, डा. सुशील गुप्ता, कुंज बिहारी, देबूलाल शाह, महेंद्र जाटव, डा. सुनील सिंह परिहार, संजय वाल्मीकि, सूर्यकांत शर्मा, विजय बहादुर सिंह, डा. कमलेश कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे। संचालन उप महाप्रबंधक मन्नू प्रकाश दुबे ने किया। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एमएन ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

नई दिल्ली-रांची राजधानी का रूट और दिन बदला

रेलवे ने 02453/02454 नई दिल्ली-रांची राजधानी का रूट व दिन बदला है। यह ट्रेन अब सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी। 16 मार्च से नई दिल्ली से शनिवार को और रांची से रविवार को शेड्यूल है। नई दिल्ली से 17 व 24 नवंबर, एक, आठ, 15, 22 व 29 दिसंबर, पांच, 12, 19 व 26 जनवरी, दो, नौ, 16 व 23 फरवरी, दो व नौ मार्च को पं. दीन दयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड-टोरी-बरकाकाना-मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा के रास्ते चलेगी।

वापसी का रूट

वापसी में 18 व 25 नवंबर, दो, नौ, 16, 23 व 30 दिसंबर, छह, 13, 20 व 27 जनवरी, तीन, 10, 17 व 24 फरवरी, तीन व 10 मार्च को इसी रास्ते वापस जाएगी। बरकाकाना स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। इसी बदले हुए रूट पर 16 मार्च से नई गाड़ी संख्‍या 06146/06145 नई दिल्ली-रांची चलेगी। यह नई दिल्ली से 16 मार्च को 4:10 बजे चलेगी, रात 11 बजे प्रयागराज, रात 8:10 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में रांची से 17 मार्च को शाम 6:26 पर चलेगी, अगले दिन भोर में 3:35 बजे प्रयागराज व 11:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रविवार को चलेगी महाकाल सुपरफास्ट

रेलवे महाकाल सुपरफास्ट को सप्ताह में एक दिन प्रयागराज के रास्ते चलाएगा। 82403/82404 वाराणसी-इंदौर महाकाल सुपर फास्ट 21 नवंबर से वाराणसी से प्रत्येक रविवार को शाम 3:15 बजे चलेगी। 5:35 बजे प्रयागराज, अगले दिन 9:05 पर इंदौर ब्रिज पहुंचेगी। वापसी में 22 नवंबर को इंदौर ब्रिज से प्रत्येक सोमवार को सुबह 10:15 बजे चलेगी, रात डेढ़ बजे प्रयागराज व भोर में चार बजे वाराणसी पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.