Move to Jagran APP

ICSE Board Exam Result 2020 : कोई किसी से कम नहीं, सभी छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम Prayagraj News

सीआइएससीई के नतीजे आए तो इसमें प्रयागराज शहर के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sun, 12 Jul 2020 05:09 PM (IST)Updated: Sun, 12 Jul 2020 05:18 PM (IST)
ICSE Board Exam Result 2020 : कोई किसी से कम नहीं, सभी छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम Prayagraj News
ICSE Board Exam Result 2020 : कोई किसी से कम नहीं, सभी छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) के नतीजे आए तो इसमें शहर के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हालांकि विद्यार्थियों के आगे-पीछे होने का अंतर मामूली ही रहा। वहीं प्रतिभा की कमी किसी में नहीं यह सभी ने साबित किया। जीजीआइसी में 10वीं का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। जबकि 12वीं में 99.65 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

loksabha election banner

जीजीआइसी में 10वीं का 100 प्रतिशत रिजल्ट

जीजीआइसी में 10वीं की श्रेया श्रीवास्तव को 98.20 प्रतिशत, सौम्या श्रीवास्तव व अक्षिता श्रीवास्तव को 97.20 प्रतिशत व अनन्या अग्रवाल, तविशी श्रीवास्तव, श्रेया सिंह को समान रूप से 97 प्रतिशत अंक मिले। 12वीं में ओवरऑल कॉलेज टॉपर श्रद्धा रहीं, उन्हें 96.50 प्रतिशत अंक मिले। काव्या सिंह, ओशीन सिंह व जश्वी श्रीवास्तव को 96.25 प्रतिशत अंक मिले। 

बीएचएस-बिशप जार्ज के विद्यार्थियों ने भी जमाया रंग

बीएचएस में 98.4 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ 10वीं के टॉपर सात्विक श्रीवास्तव बने। ईशान सिंह को 97.8, मयंक कुमार त्रिपाठी को 96.8, मानस व शिवांस को 96.6, सुब्रतो राय व अंशुल गोपाल को 96.4 प्रतिशत अंक हसिल हुए। 12वीं में संकल्प स्वरूप 98.75 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल रहे। अभिनव यादव 97.25, आशुदीप दुबे 97, लक्ष्य पुरवार व रिऋ शुक्ल 96.25 प्रतिशत अंक हासिल किया। बिशप जार्ज स्कूल में अब्दुल अहमद ने 10वीं में टॉप किया उन्हें 96 प्रतिशत अंक मिले। आयुष पांडेय को 94 व आशुतोष श्रीवास्तव व नवा एनीन को 93 प्रतिशत अंक मिले। 

मेरी लूकस के छात्र भी चमके

मेरी लूकस में 10वीं के टॉपर प्रणव कुमार बने। उन्हें 94.8 प्रतिशत अंक मिले। शैलेश वर्मा को 92.8 व मोहम्मद कैफ को 92.2 प्रतिशत अंक मिले। 12वीं में विभोर गुप्ता चमके उन्हें 97.5 प्रतिशत अंक मिले।

सेंट जोसेफ में रहा कांटे का मुकाबला

सेंट जोसेफ में 12वीं में कामर्स वर्ग में श्रवण जैसवाल ने 99 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉप किया। शाश्वत व्यास को 98.50 व प्रसून गोयल को 91.75 प्रतिशत अंक मिले। विज्ञान वर्ग में टॉपर सुयश त्रिपाठी रहे, उन्हें 97.75 प्रतिशत अंक हासिल हुए। श्रेयांश और आर्यन मालवीय को 97 प्रतिशत अंक मिले।

बिशप जानसन के विद्यार्थियों की भी रही हनक

बिशप जानसन कालेज में 10वीं के टॉपर मो. रुहान अंसारी बने। उन्हें 95 प्रतिशत अंक हासिल हुए। राजीव गोयल को 93.4, मुकुल श्रीवास्तव को 93.2, दिव्यांश सिंह को 92.8 प्रतिशत अंक मिले। 12वीं में उज्जवल कुमार त्रिपाठी और श्वेता सिंह को समान रूप से 96 प्रतिशत अंक हासिल हुए। सुहाना हुसैन चौधरी को 95.75, प्रसून पांडेय को 94.75 प्रतिशत अंक से संतोष करना पड़ा।

पीछे नहीं रहे बेनहर के विद्यार्थी

बेनहर हाईस्कूल की 10वीं की छात्रा सिद्रा नाज ने 97.6 प्रतिशत अंक के साथ परचम लहराया। मो. नुुअमीर को 97.2 प्रतिशत अंक से ही संतोष करना पड़ा। अनुज निषाद को 93.6, शिवेश कुमार को 92.6, रिदा फातिमा को 92.6 प्रतिशत अंक मिले। 12वीं में इशरा रईस ने 95.5 अंक के साथ अपनी चमक दिखाई।

प्रांजलि के साथ श्रीजल ने भी मनवाया लोहा

सेंट मेरिज की 10वीं की छात्रा प्रांजलि ने 99.2 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉप किया तो श्रीजल सिंह ने भी 97.8 प्रतिशत अंक लाकर लोहा मनवाया। सौम्या और पावनी भी पीछे नहीं रहीं उन्हें 97 प्रतिशत अंक मिले। 12वीं के विज्ञान वर्ग में कृति अग्रवाल ने 97.5 प्रतिशत अंक के साथ दबदबा बनाया। कामर्स में रिदिमा पांडेय ने 97.5 प्रतिशत अंक के साथ शिखर छुआ।  

आइपीईएम इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने दी टक्कर

10वीं में अनुशा उपाध्याय ने 97.6, तनिष्का श्रीवास्तव 97.2, फातिमा सिद्दीकी ने 96.6, कृतिका दुआ व सुइजा शकील ने 96.4 व मिर्जा फरहान गाजी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। 12वीं में प्रमिल केशरवानी ने 97, आयुषी तिवारी ने 96.3, तुषार केसरी ने 96 प्रतिशत अंक लाकर धाक जमाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.