बीकानेर तक चलेगी प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस, जूनागढ़ का किला देखने जा सकते हैं आप
बीकानेर शहर तक पहुंचना अब आसान होगा। जूनागढ़ का किला देखने की लालसा हो या करणी माता मंदिर के दर्शन की मनोकामना अब बड़ी आसानी पूरी हो सकेगी। प्रयागराज से यात्रा शुरू करने पर जयपुर में ट्रेन बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस बीकानेर तक चलेगी।

प्रयागराज, जेएनएन। राजस्थान का दिल कहे जाने वाले बीकानेर शहर तक पहुंचना अब आसान होगा। जूनागढ़ का किला देखने की लालसा हो या करणी माता मंदिर के दर्शन की मनोकामना अब बड़ी आसानी पूरी हो सकेगी। प्रयागराज से यात्रा शुरू करने पर जयपुर में ट्रेन बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस बीकानेर तक चलेगी। सप्ताह में चार दिन वाया सीकर, चुरू, रतनगढ़ व सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर, झुंझनू, लोहारू, चुरू, रतनगढ़ के रास्ते चलेगी। 25 मई से यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
क्या है समय सारिणी
बीकानेर से यह चूरू के रास्ते मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को सुबह 08.15 बजे चलेगी, 14.50 बजे जयपुर, अगले दिन भोर में 04.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को प्रयागराज से रात्रि 23.10 बजे चलेगी, अगले दिन दोपहर 12.10 बजे जयपुर और शाम 7.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। जबकि लोहारू के रास्ते बीकानेर से गुरुवार, शनिवार व सोमवार को सुबह पांच बजे चलेगी और अगले दिन भोर में 04.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी । वापसी में प्रयागराज से बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रात्रि 23.10 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
1 अक्टूबर से सीधी ट्रेन
12403/04 प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस दैनिक सेवा के रूप में जयपुर तक चलेगी व जयपुर से बीकानेर के मध्य यह विशेष सेवा रूप में चलेगी। दोनों रूट पर नो बुकिंग डेट और एडवांस रिजर्वेशन पीरियड तक इसका संचालन होगा। यानी 25 मई से 30 सितंबर तक जयपुर एक्सप्रेस का बीकानेर तक संचालन दो ट्रेनों के जरिए होगा। यह प्रक्रिया एडवांस में सीटों की बुकिंग होने के कारण अपनाई जा रही है। एडवांस बुकिंग खत्म होने के बाद 1 अक्टूबर से प्रयागराज से सीधे बीकानेर के लिए दैनिक ट्रेन चलेगी।
सीपीआरओ ने यह बताया
लंबे समय से प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस के विस्तार की मांग चल रही थी। उत्तर पश्चिम एवं उत्तर मध्य रेलवे इस दिशा में प्रयासरत था। अब यात्री इसका सीधा लाभ उठा सकेंगे।
डा. शिवम शर्मा, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे
Edited By Ankur Tripathi