Move to Jagran APP

Prayagraj Flood News: गंगा नदी पर निर्माणाधीन Railway Bridge के कुएं पानी में डूबे, रेलवे ने जारी किया अलर्ट

Prayagraj Flood News गंगा नदी के बाढ़ के पानी से निर्माणाधीन रेलवे पुल के कुएं पानी से डूब गए हैं और उस ओर जाना किसी के लिए भी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इसके लिए रेलवे विकास निगम ने बाढ़ विभाग को पत्र लिखकर आवागम रोकने को कहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 01 Aug 2022 03:51 PM (IST)Updated: Mon, 01 Aug 2022 03:51 PM (IST)
Prayagraj Flood News: गंगा नदी पर निर्माणाधीन Railway Bridge के कुएं पानी में डूबे, रेलवे ने जारी किया अलर्ट
Prayagraj Flood News:शास्त्री, पुराने रेल पुल के बीच निर्माणाधीन रेलवे पुल के लिए खोदे गए कुएं पानी में डूबे हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Flood News गंगा-यमुना (Ganga-Yamuna) में तेजी के साथ जल स्तर बढ़ रहा है। बाढ़ के पानी से निर्माणाधीन रेलवे पुल (Railway Bridge) के कुएं पानी से डूब गए हैं और उस ओर जाना किसी के लिए भी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इसके लिए रेलव विकास निगम (Railway Vikas Nigam) ने अलर्ट जारी किया है और बाढ़ विभाग को पत्र लिखकर आवागम रोकने के लिए अपनी संस्तुति भी भेज दी है।

prime article banner

नदी तटीय इलाकों में बाढ़ का अलर्ट : जल स्तर की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। बाढ़ चौकियां स्थापित हो रही हैं, तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। घाटों पर माक ड्रिल किया जा रहा है। घाटिए और तीर्थपुरोहित अपना बोरिया बिस्तर समेट कर ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जा रहे हैं लेकिन, इन सब के बीच अगर आप संगम तट की ओर सैर करने जा रहे हैं और संगम में नौका विहार का प्लान बनाया है तो यह खबर आपके लिए ही है।

पानी में डूब चुके हैं पिलर के लिए बने कुएं : प्रयागराज शहर के दारागंज से झूंसी के बीच गंगा पर रेलवे पुल बन रहा है। 111 नंबर के इस पुल का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) कर रहा है। इस समय दारागंज साइड में कार्य चल रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। यह प्रोजेक्ट उसी का हिस्सा है। 1950 मीटर लंबा यह पुल पुराने पुल के समानांतर ही बन रहा है। इस पुल में कुल कुल 25 पिलर हैं। इसमें 23, 24 और 25 नंबर पिलर दारागंज साइड में ही बनाए जा रहे हैं। इस समय गंगा यमुना के जल स्तर में विस्तार के बाद पुल के पिलर के लिए बनाए गए कुएं पानी में डूब गए हैं।

शास्त्री ब्रिज व पुराने रेल पुल के बीच आवागमन पर प्रतिबंध : शास्त्री पुल से पुराने रेलवे पुल के बीच में इस समय नया दारागंज-झूंसी पुल का कार्य प्रगति पर है। हालांकि पिलर के लिए बने कुएं पानी में डूब जाने के बाद शास्त्री पुल से पुराने रेलवे पुल के बीच आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। झूंसी की ओर से पिलर नंबर दो और दारागंज की ओर पिलर नंबर 24 से किसी भी प्रकार का आवागमन रोकने के लिए रेल विकास निगम ने चेतावनी जारी की और बाढ़ खंड को भी पत्र भेजा कर सभी तरह के आवागमन को रोकने के लिए कहा है।

क्या कह रहे अधिकारी : आरवीएनएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनय अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर 2023 तक यह पुल तैयार हो जाएगा। इस समय बाढ़ का पानी तेजी पकड़ चुका है। ऐसे में पुल के आसपास आना बहुत खतरनाक हो सकता है। पुल नंबर दो से पुल नंबर 24 के बीच स्टाफ का आवागमन नहीं हो पा रहा है। इसलिए इसके बीच नाव से लेकर हर तरह के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.