Move to Jagran APP

बाजारों में साप्ताहिक बंदी के दिन तय, जानिए प्रयागराज में किस बाजार में कब बंदी

इस साल के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले भर के बाजारों की साप्ताहिक बंदी लागू की। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) मदन कुमार ने आदेश जारी किया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर-2022 तक लागू रहेगा

By Ankur TripathiEdited By: Published: Sun, 02 Jan 2022 09:10 AM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 09:10 AM (IST)
बाजारों में साप्ताहिक बंदी के दिन तय, जानिए प्रयागराज में किस बाजार में कब बंदी
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश, 31 दिसंबर तक लागू रहेगी व्यवस्था

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इस साल के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले भर के बाजारों की साप्ताहिक बंदी लागू की। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) मदन कुमार ने आदेश जारी किया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर-2022 तक लागू रहेगा। साप्ताहिक बंदी उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1962 की धारा-8(2) में डीएम को दिए गए अधिकारों के तहत लागू की गई।

loksabha election banner

शहरी क्षेत्र में किस दिन कहां बंदी

रविवार: पुरानी जीटी रोड पर सेंवई मंडी से रामभवन चौराहे तक, जिसमें सेंवई मंडी, चौक, लोकनाथ, बहादुरगंज, ऊंचामंडी के पुराने मोहल्ले शामिल हैं। जीटी रोड के उत्तर जिसमें उक्त के अलावा खोवामंडी, सरायगढ़ी, सब्जीमंडी, ठठेरी बाजार, शाहगंज, लाल डिग्गी, बादशाहीमंडी, म्युनिसिपल मार्केट चौक, जवाहर स्क्वायर, मोहम्मद अली पार्क, जानसेनगंज, पान दरीबा, हीवेट रोड, जीटी रोड, शिवचरण लाल रोड, रामबाग स्थित म्युनिसिपल मार्केट, लाउदर रोड, जीवन ज्योति अस्पताल (डाट का पुल तक), साउथ मलाका, मोहत्सिमगंज, नार्थ मलाका, शहराराबाग (इन मोहल्लों के बीच में पड़ने वाले क्षेत्र), काटजू रोड, नखास कोहना के तिराहे तक, नूरुल्ला रोड (स्टेशन से जीटी रोड क्रासिंग तक), जीटी रोड के दक्षिण पड़ने वाले मोहल्ले, रानीमंडी, पुराना बजाजा, अतरसुइया, भारती भवन, बादशाही मंडी, तिलक रोड, मुट्ठीगंज के सभी थोक व फुटकर विक्रेता, सिविल लाइंस, कमला नेहरू रोड, विश्वविद्यालय रोड, विश्वविद्यालय चौराहा से चिंतामणि घोष रोड पर स्थित बैंक तक सभी दुकानें, राजापुर, करेली, मीरापुर, नैनी, अशोक नगर, हेस्टिंग रोड, छावनी क्षेत्र, ट्रांसपोर्टनगर, त्रिवेणी रोड एवं कीडगंज की सभी दुकानें व प्रतिष्ठान।

सोमवार: कोठापारचा (राम भवन चौराहे तक), लक्ष्मी नारायण रोड, गऊघाट, बाई का बाग, नखास कोहना (पुलिस चौकी मोहम्मद यूसुफ रोड, रोशन क्लाथ कार्नर एवं लव इलेक्ट्रिकल्स तक), खलीफा मंडी, खुल्दाबाद, सुल्तानपुर भावा, हिम्मतगंज, अटाला, लूकरगंज, गंगागंज,

बलुआघाट, कटघर, कल्याणी देवी, अहियापुर एवं दरियाबाद।

मंगलवार: कटरा, नया कटरा, कर्नलगंज, करनपुर, प्रयाग, हाशिमपुर रोड, अल्लापुर, टैगोर टाउन, जवाहर लाल नेहरू रोड, सदर बाजार, तेलियरगंज, नया पुरा, चैथम लाइंस, रसूलाबाद, बघाड़ा, मम्फोर्डगंज, मनमोहन पार्क के पश्चिम म्योर रोड और मेयो रोड, प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र की सभी बारबर, हेयर ड्रेसर की दुकानें।

बुधवार: चौफटका से बमरौली तक (ट्रांसपोर्टनगर को छोड़कर) सभी मोहल्लों एवं बाजारों की दुकानें व प्रतिष्ठान। इसमें सुलेमसराय, धूमनगंज, प्रीतमनगर, रम्मन का पूरा, मीरापट्टी, कंहईपुर, नीवां, मुंडेरा बाजार, बमरौली, नीमसराय आदि शामिल हैं।

शुक्रवार: फाफामऊ बाजार की दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

ग्रामीण इलाके में कहां किस रोज बंदी

सोमवार: भारतगंज टाउन एरिया की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

मंगलवार: हनुमानगंज की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

बुधवार: फूलपूर एवं सिरसा टाउन एरिया की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

शुक्रवार: हंडिया, मऊआइमा एवं लालगोपालगंज टाउन एरिया की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

शनिवार: सोरांव, कौड़िहार, करछना, सहसों, झूंसी, शंकरगढ़, जसरा एवं कोरांव बाजार की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

रविवार: महेवा, डांडी की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.