Move to Jagran APP

Prayagraj Coronavirus News: दूसरी लहर में युवा हुए अधिक संक्रमित, ज्‍यादा संख्‍या में हुई बुजुर्गों की मौत

Prayagraj Coronavirus News कोविड-19 के नोडल अफसर की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़े भी बताते हैं कि 21 से 40 साल के बीच 19188 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे और मौतें 40 हुई जबकि 60 साल से अधिक अवस्था के 7113 लोग ही संक्रमित हुए।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Fri, 04 Jun 2021 07:30 AM (IST)Updated: Fri, 04 Jun 2021 07:30 AM (IST)
Prayagraj Coronavirus News: दूसरी लहर में युवा हुए अधिक संक्रमित, ज्‍यादा संख्‍या में हुई बुजुर्गों की मौत
मौतें सबसे ज्यादा बुजुर्गों की ही हुईं क्योंकि 60 साल से अधिक वालों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी ने अपना रंग जमाया है। इम्युनिटी जिसकी जितनी मजबूत रहेगी वह उतना ही सुरक्षित रहेगा, यह बात साबित हुई है। दूसरी लहर में सबसे बड़ा झटका युवाओं को लगा था लेकिन उन्हें जान का नुकसान बुजुर्गों की अपेक्षा कम हुआ। 60 साल से अधिक वालों में संक्रमण युवाओं की अपेक्षा 50 फीसद से भी कम रहा लेकिन मौतें सबसे ज्यादा बुजुर्गों की ही हुईं क्योंकि 60 साल से अधिक वालों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है।

loksabha election banner

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ही कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे लोग भी एक अप्रैल से 10 मई के बीच संक्रमित हुए जिन्हें वैक्सीन लग चुकी थी लेकिन, संक्रमण हुआ तो उनमें बीमारी की गंभीरता कम रही। कोविड-19 के नोडल अफसर की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़े भी बताते हैं कि 21 से 40 साल के बीच 19188 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे और मौतें 40 हुई जबकि 60 साल से अधिक अवस्था के 7113 लोग ही संक्रमित हुए। जिनमें 4440 पुरुष व 2613 महिलाएं रहीं। इनमें 182 लोगों की मौत हो गई।

उम्र पॉजिटिव पुरुष/ महिला

0-20 4065 2424/1640

21-40 19188 12286/6902

41-60 15255 9284/5970

60 प्लस 7113 4440/ 2673

उम्र पॉजिटिव शहरी/ग्रामीण मौत

0-20 3006/1059 1

21-40 13416/5772 40

41-60 10816/4439 138

60 प्लस 4953/2160 182

(आंकड़े एक अप्रैल से 10 मई तक के)

इम्युनिटी को बनाएं कवच

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका प्रबल है। इसके चलते अस्पतालों में इलाज के सभी इंतजाम 30 जून तक करने का आदेश शासन से हुआ है। ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाकर आपको भी अपनी तैयारी कर लेनी होगी। अपनी ही नहीं, बच्चों की भी इम्युनिटी का खास ख्याल रखना होगा। इसके लिए डाक्टर, न्यूट्रीशियन और डाइटीशियन की सलाह पर डाइट चार्ट बनाकर फेफड़े की मजबूती के लिए इंतजाम अभी से करना होगा।

हाई प्रोटीन डाइट करेगी कोरोना से फाइट

कोरोना से भविष्य में भी बचने के लिए हरी सब्जियां खाना, मेवे, सलाद, अंकुरित अनाज, घी, दूध, अंडे (मांसाहारी के लिए), नीबू, मौसमी फल, ताजा दही फायदेमंद होगा। अधिकांश लोगों की इम्युनिटी विभिन्न बीमारियों में लगातार दवाएं खाने से भी कम होती है इसलिए इन्हीं पौष्टिक चीजों से रोग प्रतिरोधक क्षमता का संतुलन बनाए रखा जा सकता है।

इम्युनिटी से ज्यादा खतरे में नहीं रहे युवा

कोविड 19 के नोडल अफसर डा. ऋषि सहाय का कहना है कि कोरोना वायरस ने दूसरी लहर में खतरनाक ढंग से लोगों को चपेट में लिया। कई बुजुर्गों की जान गई, युवाओं की मौत भी इस बार हुई लेकिन युवाओं में संक्रमण अधिक होने के बावजूद जान का नुकसान बुजुर्गों की अपेक्षा कम हुआ। इम्युनिटी को मजबूत रखा जाए तो किसी भी संक्रमण से लडऩे की शक्ति मिलती है। भविष्य के लिए भी तैयार रहें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.