Move to Jagran APP

Prayagraj Coronavirus News: बीमारी से है बचना तो मास्क की लाइफ को जानना जरूरी, जानिए कौन सा मॉस्‍क कितना कारगर

Prayagraj Coronavirus News मास्क की अहमियत को समझना बेहद आवश्यक है। मास्क बाजार में कई तरह के आ रहे हैं। सबकी अपनी गुणवत्ता अपनी लाइफ होती है। मास्क खरीदते समय दुकानदार से उसकी एक्सपायरी डेट भी पूछें क्योंकि उच्च क्वालिटी के मास्क को चार दिन ही लगाया जा सकता है।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 07:10 AM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 07:10 AM (IST)
Prayagraj Coronavirus News: बीमारी से है बचना तो मास्क की लाइफ को जानना जरूरी, जानिए कौन सा मॉस्‍क कितना कारगर
स्क खरीदते समय दुकानदार से उसकी एक्सपायरी डेट भी पूछें।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मास्क अब तक का सबसे कारगर साधन माना गया है। स्वयं सुरक्षा का इसके अलावा दूसरा विकल्प भी नहीं है। इसलिए मास्क की अहमियत को समझना बेहद आवश्यक है। मास्क बाजार में कई तरह के आ रहे हैं। सबकी अपनी गुणवत्ता, अपनी लाइफ होती है। मास्क खरीदते समय दुकानदार से उसकी एक्सपायरी डेट भी पूछें, क्योंकि अब तक बने उच्च क्वालिटी के मास्क को अधिकतम चार दिनों तक ही लगाया जा सकता है।

loksabha election banner

बाजार में कितने तरह के मास्क

एन-95--  सबसे पावरफुल

सर्जिकल मास्क--मेडिकल इस्तेमाल के लिए

एफएफपी-3 मास्क--अतिसूक्ष्म कण से बचाव के लिए

एक्टिवेट कार्बन मास्क--गंध रोकने के लिए

किससे कितना बचाव

एन-95

95 फीसद---- वायरस

100 फीसद----बैक्टीरिया

100 फीसद--- धूल

सर्जिकल मास्क

95 फीसद---वायरस

80 फीसद---बैक्टीरिया

80 फीसद---धूल

एफएफपी-3 मास्क

95 फीसद---वायरस

80 फीसद---बैक्टीरिया

80 फीसद---धूल

एक्टिवेट कार्बन मास्क

10 फीसद---वायरस

50 फीसद---बैक्टीरिया

50 फीसद---धूल

मास्क के इस्तेमाल का समझें सही तरीका

सर्जिकल मास्क को एक दिन से ज्यादा न लगाएं। इसे प्रत्येक दिन इस्तेमाल के बाद इधर उधर न फेंके बल्कि जला दें। एन-95 मास्क को साबुन से रगड़ कर धुलें नहीं, बल्कि उसे खौलते पानी में डालें, कुछ देर बाद निकालकर सुखा लें। इसे दोबारा इस्तेमाल से पहले प्रेस जरूर कर लें। 

मास्क बदलते रहें तो ही अच्छा

प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फुटकर एसोसिएशन के अध्यक्ष राना चावला ने बताया कि लोगों को लगता है कि एन-95 मास्क एक बार पैसा लगाकर खरीद लिया, अब लंबे समय तक कोरोना से इसी से सुरक्षा हो जाएगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस मास्क की लाइफ ही 72 घंटे या अधिकतम 100 घंटे तक हो सकती है। सर्जिकल मास्क भी 'डेली यूज एंड थ्रोÓ है। इसेे एक दिन इस्तेमाल के बाद दूसरे दिन न लगाएं। कोरोना घातक वायरस है। जीवन की सुरक्षा को चंद पैसों में न तौलें। 

कपड़े से बना मास्क रखें दो-तीन सेट

बेली अस्पताल की सीएमएस डा. किरन मलिक का कहना है कि मास्क दो लेयर कपड़े वाला भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका दो-तीन सेट रखें। जिसे गर्म पानी से धुलकर दोबारा लगा सकते हैं। यह बात सही है कि सर्जिकल मास्क को एक दिन बाद दोबारा नहीं लगाना चाहिए और एन-95 मास्क को अधिकतम तीन दिन ही लगाने के बाद उसे नष्ट कर दें। मास्क इधर उधर फेंकना दूसरों की सेहत को खतरे में डालने जैसा है। 

नंबर गेम

72 घंटे होती है एन-95 मास्क की अधिकतम लाइफ

12 घंटे होती है एक सर्जिकल मास्क की लाइफ

07 दिनों तक ही उपयोग करें कपड़े वाला मास्क

02 दिन से ज्यादा लगाया सर्जिकल मास्क तो हानिकारक

100 रुपये तक होती है एन-95 मास्क की फुटकर कीमत

50 रुपये में भी कुछ कंपनियां दे रही एन-95 मास्क

10 रुपये में मिलता है नोज फिटिंग सर्जिकल मास्क

700 रुपये सैकड़ा मिल जाता है नोज फिटिंग मास्क

05 रुपये में मिलता है साधारण सर्जिकल मास्क

250 रुपये सैकड़ा मिलता है साधारण सर्जिकल मास्क

10 रुपये रोज जीवन की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं

01 मास्क दिन भर लगाएं और घर पहुंचकर नष्ट कर दें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.