Move to Jagran APP

Prayagraj Coronavirus Effect : अब ब्लैक फंगस की दवाओं की होने लगी कालाबाजारी, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Prayagraj Coronavirus Effect जीवन रक्षक दवाओं और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए एडीजी की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया था। कालाबाजारी करने वालों के संबंध में कोई भी व्यक्ति 9454457727 9454457728 9454457729 शिकायत कर सकता है।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Fri, 21 May 2021 07:00 AM (IST)Updated: Fri, 21 May 2021 07:00 AM (IST)
Prayagraj Coronavirus Effect : अब ब्लैक फंगस की दवाओं की होने लगी कालाबाजारी, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दवा की कालाबाजारी करने वालों के संबंध में कोई भी व्यक्ति 9454457727, 9454457728 व 9454457729 पर शिकायत कर सकता है।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर दवाओं की कालाबाजारी शुरू हो गई है। दवा कारोबार से जुड़े कतिपय शख्स टैबलेट व इंजेक्शन मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। इसकी भनक लगने पर पुलिस और एसओजी की टीम सक्रिय हो गई है। कालाबाजारी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए जाल भी बिछाया जा रहा है।

loksabha election banner

परेशान तीमारदारों से वसूलते हैं मनमानी कीमत

कोरोना के पीक टाइम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिङ्क्षलडर और जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वाले शख्स अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले को देखते हुए अपना नेटवर्क फैलाना शुरू कर दिया है। कुछ मेडिकल स्टोर की आड़ में ब्लैक फंगस के इलाज से जुड़ी दवाओं की कालाबाजारी भी शुरू कर दी गई है। शातिर शख्स दवा लेने आने वाले व्यक्ति को पहले दवा न होने की बात कहते हैं। इसके बाद तीमारदार की मजबूरी का फायदा उठाकर तीन से पांच गुना अधिक दाम पर टैबलेट बेचते हैं। इंजेक्शन के लिए भी मनमाना रेट वसूलते हैं। ऐसे ही एक शख्स ने पुलिस के पास शिकायत की, जिसके बाद पुलिस दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की है। दवा कारोबार से जुड़े एक शख्स का कहना है कि कोविड संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और ब्लैक फंगस के बढ़ रहे हैं। ऐसे में तमाम लोग हैं जो दवाओं का टोटा बताकर मनमाना रेट वसूल रहे हैं।

इन नंबरों पर करें शिकायत -

जीवन रक्षक दवाओं और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए एडीजी की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया था। कालाबाजारी करने वालों के संबंध में कोई भी व्यक्ति 9454457727 9454457728 9454457729 शिकायत कर सकता है।

बोले एसपी क्राइम

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम लगाई गई है। शिकायत और सूचना के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.