Move to Jagran APP

रंगदारी मांगने वाले तीनों बदमाशों को खानी पड़ी जेल की हवा

कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। फरार एक आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

By Edited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 07:01 AM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 10:10 AM (IST)
रंगदारी मांगने वाले तीनों बदमाशों को खानी पड़ी जेल की हवा
रंगदारी मांगने वाले तीनों बदमाशों को खानी पड़ी जेल की हवा
प्रयागराज : कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। हालांकि इस दौरान एक आरोपित भागने में सफल रहा। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। 

रुपये देने से इंकार करने पर बदमाशों ने व्‍यापारी से हाथापाई भी की  
पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के अष्टभुजानगर मोड़ निवासी कपड़ा व्यवसायी विवेक गुप्ता रविवार को सेल्समैन के साथ दुकान पर बैठे थे। काउंटर पर कुछ ग्राहक खड़े थे। तभी बाइक सवार चार बदमाश पहुंचे और पिस्टल सटाकर विवेक गुप्ता से दस हजार रुपये रंगदारी मांगने लगे। पैसा देने से इन्कार करने पर बदमाशों ने विवेक गुप्ता से हाथापाई की। शोर सुनकर आस-पास के लोगों को जुटते देख बदमाश धमकी देकर पिस्टल लहराते हुए भाग गए थे।

पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा
विवेक की सूचना पर फौरन कोतवाल, एसएसआइ, सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने स्टेडियम के पास घेरेबंदी करके तीन बदमाश को पकड़ लिया था। जबकि एक बदमाश भाग गया था। गिरफ्तार सलमान पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी आवास विकास कालोनी, मीराभवन, मोहम्मद सैफ पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी अष्टभुजा नगर, दिव्यांशु पुत्र अजय कुमार निवासी पूरे ईश्वरनाथ, शक्ति नगर के पास पुलिस ने तीन तमंचा, चार कारतूस, सवा सौ ग्राम चरस बरामद किया था। मौके से भागने वाला बदमाश सलमान का भाई तैयब उर्फ जॉन था। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया।

फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी
पुलिस अफसरों का कहना है कि कारोबारी से रंगदारी मांगने के तीन आरोपितों को घेरेबंदी कर दबोचा लिया गया है। लेकिन बदमाशों का एक साथी मौके से भाग निकला है। उसकी तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी है। लेकिन वह पकड़ में नहीं आया है। उसे पकड़ने के लिए टीम लगी है। जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.