Move to Jagran APP

Coronavirus Effect : यह है...कोरोना कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर, इसे कहीं नोट कर लें Prayagraj News

लॉकडाउन के दौरान किसी को भी कोई दिक्कत हो तो फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग 9450539421 व 8451868635 पर कॉल सकते हैैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 02:32 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 02:32 PM (IST)
Coronavirus Effect : यह है...कोरोना कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर, इसे कहीं नोट कर लें Prayagraj News
Coronavirus Effect : यह है...कोरोना कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर, इसे कहीं नोट कर लें Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। आप सभी प्रयागराज के लोग सजग और जागरूक हैं। इसीलिए कोरोना वायरस जैसी महामारी से अभी तक प्रयागराज अछूता ही रहा है। दूसरे शब्‍दों में कह लें तो कोरोना वायरस के यहां संदिग्‍ध मरीज तो आए लेकिन फिलहाल अभी तक इनमें से एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। जांच रिपोर्ट में सभी 10 मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। ऐसे में हम सभी को और भी सजगता बरतने की आवश्‍यकता है। क्‍योंकि जरा सी भी लापरवाही स्थिति को खराब कर सकती है, ऐसा विशेषज्ञ और चिकित्‍सक कहते हैं। ऐसे में एक बात और ध्‍यान में रखें। वह यह कि अगर कहीं संदिग्‍ध मरीज दिखे या मिले या फिर आपको सूचना मिले तो तत्‍काल कंट्रोल रूम में सूचित करें। हम आपको कंट्रोल रूम और हेल्‍पलाइन का नंबर दे रहे हैं।

loksabha election banner

कंट्रोल रूम का नंबर

0532-2641577

7458825340

प्रभारियों के नंबर

- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कल्याण अधिकारी-9415968148

- जिला कार्यक्रम अधिकारी- 9451787437

- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी-9415765857

हेल्पलाइन नंबर-0532-2266098, 2266099

सांसद केसरी देवी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

लॉकडाउन के दौरान किसी को भी कोई दिक्कत हो तो फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग 9450539421 व 8451868635 पर कॉल सकते हैैं। सांसद ने कहा कि किसी को राशन या फिर लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रकार की दिक्कत आती है तो उसकी सूचना दे सकते हैं।

कोरोना से बचाव की तैयारी का कमिश्नर ने लिया जायजा

कमिश्नर आर. रमेश कुमार और आइजी कवींद्र प्रताप सिंह ने अस्पतालों में कोरोना से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने डाक्टरों तथा सहायक स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए मानव सेवा के साथ देश सेवा करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया। कहा कि वैश्विक महामारी के समय में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका डाक्टरों की है।

कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की

बेली अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। आइसोलेशन वार्ड में जाकर बेड, वेंटीलेटर, आक्सीजन, पीपी किट, वीटीएम और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद वह रेलवे अस्पताल पहुंचे और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जानकारी ली। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी संबंधित स्टाफ को प्रशिक्षण दें और मॉकड्रिल कराकर उनकी तैयारियों को परखे। कहा कि शिफ्ट वार ड्यूटी लगाकर संबंधित वार्डों को 24 घंटे संचालित किया जाय।

बोले सीएमओ

सीएमओ ने बताया कि तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी स्थितियों से निपटने के लिए इन वार्डों में विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती करने को कहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.