NTPC Exam:आठ जून को जारी होगा एडमिट कार्ड, यूपी, उत्तराखंड और एमपी में बनेंगे परीक्षा केंद्र
आठ जून से अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे । यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट द्वितीय (सीबीटी-टू) होगा। इसमें वह अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्हें 30 अप्रैल को जारी सीबीटी वन के दौरान लेवल दो तीन पांच के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल, दो, तीन व पांच की परीक्षा 12 जून को होगी। इसके लिए आठ जून से अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे । यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट द्वितीय (सीबीटी-टू) होगा। इसमें वह अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्हें 30 अप्रैल को जारी सीबीटी वन के दौरान लेवल दो, तीन पांच के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।
यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रयागराज के अलावा कानपुर, आगरा, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, ग्वालियर, देहरादून, रुड़की में परीक्षा केंद्रों की सूची भी तैयार कर ली गई है। 10 मई को लेवल चार व छह की परीक्षा हो चुकी है। लेवल दो, तीन व पांच की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी मांग कर रहे थे।
कौन से पद हैं शामिल
एनटीपीसी परीक्षा के जरिए 13 तरह के पद भरे जाएंगे। इसमें जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट, वरिष्ठ समय रक्षक, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर का पद शामिल है।
आज आपत्ति दाखिल करने का अंतिम दिन
9 व 10 मई को संपन्न हुई लेवल चार व लेवल छह की परीक्षा की उत्तर कुंजी को लेकर परीक्षार्थी 18 मई तक 50 रुपये शुल्क के साथ अपनी आपत्ति आनलाइन दाखिल कर सकेंगे। इसके लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
आरआरबी चेयरमैन का है कहना
परीक्षा से चार दिन पहले परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। सभी अपडेट वेबसाइट दी जा रही है।
आरए जमाली, चेयरमैन, आरआरबी प्रयागराज
Edited By Ankur Tripathi