Move to Jagran APP

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय व डिग्री कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन को अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय एवं विश्‍वविद्यालय के संघटक कालेजों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं ध्‍यान दें। प्रवेश के लिए आवेदन की अतिम तिथि निकट है। ऐसे में यदि अभी तक आप प्रवेश के लिए आवेदन पत्र नहीं लिए हैं तो शीघ्रता करें क्‍योंकि अंतिम तिथि निकट है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 09:54 AM (IST)Updated: Tue, 05 Oct 2021 09:54 AM (IST)
इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय व डिग्री कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन को अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं
इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय व संघटक कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि निकट है। अभ्र्‍य‍थी जल्‍द आवेदन करें।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन को अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। जिन अभ्‍यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे शीघ्रता करें क्‍योंकि इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस लिहाज से अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद शुल्क जमा कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

loksabha election banner

अब तक आए हैं 138634 आवेदन

शुक्रवार की देर शाम तक कुल 138634 अभ्यर्थियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 67866 ने शुल्क जमा कर अंतिम तौर आवेदन फार्म सबिमट कर दिया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रोफेसर आशीष सक्सेना ने बताया कि इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए 15574 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 1207 ने फीस जमा कर फार्म सबमिट कर दिया। एलएलबी-बीएएलएलबी में 19953 ने रजिस्ट्रेशन और 9900 ने शुल्क जमा किया। यूजीएटी के तहत (बीए, बीएससी, बीकाम, बीएफए, बीपीए) में प्रवेश के लिए सर्वाधिक 68344 ने दावेदारी ठोकी है। इनमें से 42646 ने फार्म अंतिम तौर पर सबमिट कर दिया। पीजीएटी-1, पीजीएटी-2 के अलावा एलएलएम, बीएड, एमएड, एमबीए और एमबीए आरडी में कुल 35123 ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि, 14113 ने शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात अक्‍टूबर है।

पीएचडी प्रवेश में देरी पर नाराजगी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्रनेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में अनशन जारी रहा। अनशनस्थल पर इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में क्रेट में नए सत्र के प्रवेश की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने पर चर्चा की गई। अनशनकारियों ने कहा पिछले वर्ष भी क्रेट कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया था। पिछली बार की गलती इस बार भी दोहराई जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इस दौरान नवनीत यादव, मुबाशिर हारून, हरेंद्र यादव, राहुल पटेल, आकाश यादव, गोलू पासवान, अभिषेक यादव, सुधीर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.