Move to Jagran APP

Non Communicable Diseases : प्रयागराज में डायबिटीज़, हाईपर टेंशन व कैंसर की रोकथाम पर प्रयागराज में है जोर

Non Communicable Diseases मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि कोविड-19 के चलते हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (जन आरोग्य केंद्र) पर कई स्वास्थ्य सेवाएं रुक दी जा रही हैं I इनमे गैर संचारी रोगों खासकर डायबिटीज़ हाईपर टेंशन व कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा दी जा रही है I

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 11:12 AM (IST)Updated: Fri, 13 Nov 2020 11:12 AM (IST)
Non Communicable Diseases : प्रयागराज में डायबिटीज़, हाईपर टेंशन व कैंसर की रोकथाम पर प्रयागराज में है जोर
गैर संचारी रोग के रोकथाम की प्रयागराज में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की तैयारी है।

प्रयागराज, जेएनएन। गैर संचारी रोग खासकर डायबिटीज, हाईपर टेंशन और कैंसर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है I इसके अन्तर्गत इन बीमारियों का आंकलन कर रोगों के गंभीर होने से पहले ही उपचार देने हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर संभावित रोगियों की पहचान की जा रही है I इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है I   

loksabha election banner

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि कोविड-19 के चलते हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (जन आरोग्य केंद्र) पर कई स्वास्थ्य सेवाएं रुक दी जा रही हैं I इनमे गैर संचारी रोगों खासकर डायबिटीज़, हाईपर टेंशन व कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा भी दी जा रही है I यदि किसी व्यक्ति में स्क्रीनिंग के दौरान बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो उसे बीमारी के आधार पर उचित परामर्श व उपचार दिया जाता है I कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर जा कर अपनी गैर संचारी रोगों की जाँच करवा सकता है I 

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की सूची तैयार कर समुदाय आधारित आंकलन प्रपत्र (सीबैक फॉर्म) भर कर उसके अंकों के आधार पर रोग की संभावना वाले व्यक्तियों को अपने सेंटर पर स्क्रीनिंग के लिए ले जाये और उनकी डायबिटीज़, हाईपर टेंशन व कैंसर की स्क्रीनिंग करवाए। इस कार्य के सापेक्ष आशा कार्यकर्ताओं को प्रति सीबैक फार्म 10 रुपये मिलेगा।

जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अशफ़ाक अहमद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र), उपकेंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सम्बंधित विभिन्न सेवाएं निश्‍शुल्क प्रदान की जा रही हैं।

आप भी जानें ये खास बातें

1. एएनसी जांच एवं परामर्श

2. रक्त की जांच व निश्‍शुल्क आयरन की गोली का वितरण

3. परिवार नियोजन के स्थायी/अस्थायी साधनों की सेवाएं4. टीकाकरण सेवाएं (सभी निश्‍शुल्क टीकाकरण)

5. गैर संचारी रोगों का परिक्षण व परामर्श

6. रेफरल

7. प्रसव प्रश्चात देखभाल व 422 दिन का विशेष फ़ॉलोअप

8. नवजात शिशु देखभाल एवं जनपदीय चिकित्सालय रेफरल

9. बुज़ुर्गों की देखभाल हेतु परामर्श

10. ई- कंसल्टेंसी (टेलीमेडिसिन द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण सेवाएं)

11. योग अभ्यास / प्रशिक्षण सेवाएं।

जानें, प्रयागराज जनपद में स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों की स्थिति

जनपद में वर्ष 2018-19 में 30 उपकेंद्र और 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थे। वर्ष 2019-20 में बढ़कर 111 उपकेंद्र व 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो गए I 2020-21 में 258 उपकेंद्र, 15 और पीएचसी के साथ कुल 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व वर्ष 2019-20 में 17 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थे। 2020-21 में बढ़ कर 23 हो गए हैं I इन सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधा उपलध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है I 2022 तक सभी उपकेंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह सुविधा उपलब्‍ध की जाएगी I


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.