National Girl Child Day 2022: फ्लाइंग सिस्टर्स में एथलीट रेशमा की एक और उपलब्धि, जानिए किस राज्य में मिला पुरस्कार
National Girl Child Day 2022 फ्लाइंग सिस्टर्स की जोड़ी (रोजी-रेशमा) में से एक रेशमा पटेल को उत्तराखंड सरकार ने स्पोर्ट्स कैश अवार्ड से सम्मानित किया। बालिका दिवस के माहौल के बीच जब यह खबर शहर आई तो खेल प्रेमियों की खुशियां बढ़ गई।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। संगम नगरी के छोटे से गांव तिली का पूरा की रहने वाली फ्लाइंग सिस्टर्स की जोड़ी (रोजी-रेशमा) में से एक रेशमा पटेल को उत्तराखंड सरकार ने स्पोर्ट्स कैश अवार्ड से सम्मानित किया। बालिका दिवस के माहौल के बीच जब यह खबर शहर आई तो खेल प्रेमियों की खुशियां बढ़ गई। निदेशालय युवा कल्याण उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में यह पुरस्कार रेशमा को मिला। इस पुरस्कार में डेढ़ लाख रुपये रेशमा को मिले। रेशमा से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया यह पुरस्कार उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। कोरोना के कारण तैयारियां प्रभावित हुई थी, लेकिन अब फिर से सबकुछ ट्रैक पर आ रहा है।
दो राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम कर चुकी हैं रेशमा
रेशमा ने छोटी ही उम्र से कई उपलब्धियां हासिल की है। जिसमें 14 वर्ष में ही अंडर 16 के राष्ट्रीय रिकार्ड की बराबरी करना भी शामिल है। इसके अलावा अंडर 19, अंडर 20 का भी नेशनल रिकार्ड भी रेशमा के नाम है। रेशमा की अन्य उपलब्धियों में रांची में चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर में गोल्ड, गुवाहाटी में 36 वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स की पांच हजार मीटर की पैदल चाल में गोल्ड, भोपाल में फेडरेशन कप में भी 10 किलोमीटर की पैदल चाल में गोल्ड आदि शामिल है।
ये भी पढ़ें
जानिए कौन हैं नितिका, पिंकी और आयशा जो देश भर में प्रयागराज का बढ़ा रहीं मान
रेशमा के भाई अंतरराष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल ने बताया कि रेशमा लगातार अच्छी प्रैक्टिस और प्रदर्शन कर रही है। वह ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए इस समय कड़ी मेहनत कर रही है। उम्मीद है कि देश के लिए रोजी-रेशमा दोनों मेडल ले आएंगी।
- CyberDost (@cyberdosti4c) 24 Jan 2022
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 24 Jan 2022
- Rangnath mishra (@irangnathmishra) 24 Jan 2022
- Nand Gopal Gupta Nandi (@NandiGuptaBJP) 24 Jan 2022
Edited By Ankur Tripathi