Move to Jagran APP

National Girl Child Day 2022: फ्लाइंग सिस्टर्स में एथलीट रेशमा की एक और उपलब्धि, जानिए किस राज्य में मिला पुरस्कार

National Girl Child Day 2022 फ्लाइंग सिस्टर्स की जोड़ी (रोजी-रेशमा) में से एक रेशमा पटेल को उत्तराखंड सरकार ने स्पोर्ट्स कैश अवार्ड से सम्मानित किया। बालिका दिवस के माहौल के बीच जब यह खबर शहर आई तो खेल प्रेमियों की खुशियां बढ़ गई।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 11:19 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 11:19 AM (IST)
National Girl Child Day 2022: फ्लाइंग सिस्टर्स में एथलीट रेशमा की एक और उपलब्धि, जानिए किस राज्य में मिला पुरस्कार
National Girl Child Day 2022 फ्लाइंग सिस्टर्स के नाम से मशहूर जोड़ी में छोटी बहन हैं प्रयागराज की रेशमा

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। संगम नगरी के छोटे से गांव तिली का पूरा की रहने वाली फ्लाइंग सिस्टर्स की जोड़ी (रोजी-रेशमा) में से एक रेशमा पटेल को उत्तराखंड सरकार ने स्पोर्ट्स कैश अवार्ड से सम्मानित किया। बालिका दिवस के माहौल के बीच जब यह खबर शहर आई तो खेल प्रेमियों की खुशियां बढ़ गई। निदेशालय युवा कल्याण उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में यह पुरस्कार रेशमा को मिला। इस पुरस्कार में डेढ़ लाख रुपये रेशमा को मिले। रेशमा से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया यह पुरस्कार उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। कोरोना के कारण तैयारियां प्रभावित हुई थी, लेकिन अब फिर से सबकुछ ट्रैक पर आ रहा है।

loksabha election banner

दो राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम कर चुकी हैं रेशमा

रेशमा ने छोटी ही उम्र से कई उपलब्धियां हासिल की है। जिसमें 14 वर्ष में ही अंडर 16 के राष्ट्रीय रिकार्ड की बराबरी करना भी शामिल है। इसके अलावा अंडर 19, अंडर 20 का भी नेशनल रिकार्ड भी रेशमा के नाम है। रेशमा की अन्य उपलब्धियों में रांची में चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर में गोल्ड, गुवाहाटी में 36 वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स की पांच हजार मीटर की पैदल चाल में गोल्ड, भोपाल में फेडरेशन कप में भी 10 किलोमीटर की पैदल चाल में गोल्ड आदि शामिल है।

ये भी पढ़ें 

जानिए कौन हैं नितिका, पिंकी और आयशा जो देश भर में प्रयागराज का बढ़ा रहीं मान

रेशमा के भाई अंतरराष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल ने बताया कि रेशमा लगातार अच्छी प्रैक्टिस और प्रदर्शन कर रही है। वह ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए इस समय कड़ी मेहनत कर रही है। उम्मीद है कि देश के लिए रोजी-रेशमा दोनों मेडल ले आएंगी।

Koo App

आइए इस #NationalGirlChildDay के अवसर पर बेटियों को साइबर सुरक्षा के नियमों का पालन करना सिखाएं! साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए 155260 डायल करें या विजिट करें: www.cybercrime.gov.in #security #safety #fraud #Cyber #NationalGirlChildDay2022 #AzadiKaAmritMahotsav #BetiBachaoBetiPadhao

View attached media content - CyberDost (@cyberdosti4c) 24 Jan 2022

Koo App

राष्ट्रीय बालिका दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बेटियों से संस्कृति एवं सभ्यताएं परिष्कृत होती हैं। बेटियों के सम्मान, शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु हम सदैव प्रतिबद्ध हैं। - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 24 Jan 2022

Koo App

”राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर सभी बालिकाओं को सुखद एवं समृद्ध जीवन की मंगलकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #NationalGirlChildDay2022

View attached media content - Rangnath mishra (@irangnathmishra) 24 Jan 2022

Koo App

शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बेटी ही सशक्त देश का आधार है। समस्त बालिकाओं को सुखद एवं सम्रद्ध जीवन की मंगलकामनाओं के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #nationalgirlchildday @narendramodi0 @myogiadityanath @sunilbansalbjp @BJP4UP

View attached media content - Nand Gopal Gupta Nandi (@NandiGuptaBJP) 24 Jan 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.