Move to Jagran APP

जेलकर्मी का हत्‍यारोपित चेन पुलिंग के आरोप में लखनऊ जेल में बंद है Prayagraj News

नैनी में जेलकर्मी के हत्‍यारोपित को पुलिस भोपाल में पकड़ने गई थी। हालांकि आरएएफ से पता चला कि वह तो लखनऊ के जेल में बंद है। उसे रिमांड पर लेने के लिए पुलिस टीम लखनऊ गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 22 Jan 2020 09:56 AM (IST)Updated: Wed, 22 Jan 2020 10:04 AM (IST)
जेलकर्मी का हत्‍यारोपित चेन पुलिंग के आरोप में लखनऊ जेल में बंद है Prayagraj News
जेलकर्मी का हत्‍यारोपित चेन पुलिंग के आरोप में लखनऊ जेल में बंद है Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। नैनी के एफसीआइ मोहल्ले में पूर्व जेलकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित को पकडऩे के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल जिला में डेरा डाले पुलिस को बड़ा झटका लगा है। पता चला है कि आरोपित इन दिनों ट्रेन में चेन पुलिंग के आरोप में लखनऊ जेल में बंद है। अब पुलिस टीम उसे रिमांड पर लेने के लिए लखनऊ रवाना हो गई है।

loksabha election banner

जेल से सेवानिवृत्त शिवराम की उस समय हत्या हुई जब वह मकान बनवा रहे थे

गाजीपुर जिला निवासी शिवराम खहरवार उर्फ रमाशंकर पुत्र जयराम खहरवार की 10 जनवरी को एफसीआइ मोहल्ले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंतबर माह में जेल से सेवानिवृत्त होने के बाद वह एफसीआइ मोहल्ले में मकान बनवा रहे थे। 10 जनवरी की दोपहर पड़ोसी श्याम कुमार शुक्ला से विवाद हो गया था। श्याम कुमार ने उन्हें अगले दिन का सूरज न देख पाने की धमकी दी थी। उसी रात शिवराम खहरवार की निर्माणाधीन मकान में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पत्‍नी से मिले लोकेशन पर पुलिस भोपाल गई थी

मामले में मृतक के पुत्र राघवेंद्र खहरवार की तहरीर पर पुलिस पड़ोसी श्याम कुमार शुक्ला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। आरोपित की पत्नी से मिले लोकेशन पर पुलिस चार दिन पहले उसे पकडऩे के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में गई थी। तभी से वहां डेरा जमाए हुए थी। पुलिस को पता चला कि आरोपित चेन पुलिंग के आरोप में लखनऊ जेल में बंद है।

आरपीएफ से नैनी इंस्पेक्टर को पता चला कि आरोपित लखनऊ जेल में बंद है

नैनी इंस्पेक्टर धाकेश्वर सिंह ने बताया कि आरपीएफ से उन्हें पता चला है कि श्याम कुमार शुक्ला लखनऊ जेल में बंद है। उसे रिमांड पर लेने के लिए टीम वहां रवाना हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.