Move to Jagran APP

III-T प्रयागराज में आज 16 वें दीक्षा समारोह मेधावी छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित

प्रोफेसर नागभूषण ने बताया कि समारोह में कुल 465 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां प्रदान की जाएंगी। संस्थान की ओर से बीटेक एमटेक के वर्ष 2017 के तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक से अलंकृत किया जाएगा।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Fri, 10 Sep 2021 09:07 PM (IST)Updated: Sat, 11 Sep 2021 06:40 AM (IST)
III-T प्रयागराज में आज 16 वें दीक्षा समारोह मेधावी छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित
हरियाणा के पलवल के साहिल गोयल को चेयरमैन और इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) का 16वां दीक्षा समारोह आनलाइन मोड में आज 11 बजे से शुरू होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारत में 21 मेडिकल सेंटर चलाने वाली नारायण हृदयालय के चेयरमैन और देश के विख्यात सर्जन पद्मश्री और पद्मभूषण अवार्डी डाक्टर देवी शेट्टी होंगे। विशिष्ट अतिथि ट्रिपलआइटी के बोर्ड आफ गवर्नर्स के नए चेयरमैन वीके मोदी होंगे। यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पी नागभूषण ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में दी।

loksabha election banner

465 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां प्रदान की जाएंगी

प्रोफेसर नागभूषण ने बताया कि समारोह में कुल 465 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां प्रदान की जाएंगी। संस्थान की ओर से बीटेक, एमटेक के वर्ष 2017 के तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से अलंकृत किया जाएगा। समारोह में हरियााणा के पलवल निवासी बीटेक (इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के छात्र साहिल गोयल को चेयरमैन और इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। साहिल इस वक्त नोएडा में एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत हैं। उनके पिता पिंटू गोयल बिजनेसमैन हैं और मां सुजाता गोयल गृहिणी हैं। साहिल ने बताया वह शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। समारोह में बीटेक (आइटी-2017) के 144 और बीटेक (इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग-2017) के 80 मेधावियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। एमटेक (इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के 21, एमटेक (आइटी) के 99, एमटेक (बीआइ) के पांच, एमबीए के 27, डुअल डिग्री बीटेक-एमबीए के सात, डुअल डिग्री बीटेक आइटी-एमटेक के 53 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही पांच वर्षीय डुअल डिग्री बीटेक-एमबीए प्रोग्राम में प्रथम रैंक पाने वाली निहारिका गली और द्वितीय रैंक पाने वाले अविनाश यादव को मेरिट सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

29 को पीएचडी की उपाधि

समारोह में 29 छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें थोंगचाई सेंगश्री, कविता सिंह, संतोष कुमार बर्णवाल, ऋचा सिंह दुबे, बक्शी रोहित प्रसाद, हिमानी मिश्रा, अभिषेक कुमार, मनोज तोलानी, निधि वर्मा, विभु श्रीवास्तव, अंशुल पांडेय, अजय बेनिवाल, अजय कुमार द्विवेदी, सुविधा त्रिपाठी, अनामिका जैन, अभिषेक, विकास, मनाली गुप्ता, संजय कुमार सोनभद्र, मनोज कुमार पाल, फैजान अहमद, इमलीमाआंग ऐयर, अनुज कौशिक, आरुषी वर्मा, राहुल सेमवाल, प्रवीण मुंढे, विजय कुमार यादव, राकेश कुमार यादव तथा नितिश अंडोला शामिल हैं।

डाक से भेजी जाएगी उपाधि

निदेशक ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी डाक के जरिए मेडल और उपाधि भेजी जाएगी। यह प्रक्रिया समारोह खत्म होने के बाद शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग के अधिकारियों से वार्ता भी कर ली गई है। समारोह में पदकवीरों को वर्चुअल मेडल और डिग्री दी जाएगी।

तीन नई भाषाओं में पढ़ाई

निदेशक ने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार, संस्थान की ओर से कई पहल की गई हैं। इनमें छात्रों के लिए एड आन पाठ्यक्रम के रूप में फ्रेंच, जर्मन और संस्कृत सहित तीन नई भाषा शामिल है। भविष्य में अन्य भाषाओं की भी योजना बना रहे हैं। इनमें जापानी और चीनी शामिल हैं। एनसीसी को अगले सेमेस्टर से 24 क्रेडिट के पाठ्यक्रम में पूर्ण रूप से जोडऩे का भी प्रस्ताव है। दो नए एमटेक पाठ्यक्रम मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और काग्नेटिव कंप्यूटिंग और डेटा साइंस उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.