Move to Jagran APP

Mauni Amavsaya 2021 : मेला में बड़े वाहनों की इंट्री बंद, 12 तक डायवर्जन लागू, ATS समेत कई स्पेशल टीम मुस्तैद

मौनी अमावस्या स्नान पर्व को देखते हुए मंगलवार की रात से मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। यह प्रतिबंध 12 फरवरी की रात एक बजे तक लागू रहेगा। बड़े वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। भारी वाहनों को घूरपुर गौहनिया में रोका जाएगा

By Ankur TripathiEdited By: Published: Wed, 10 Feb 2021 07:00 AM (IST)Updated: Wed, 10 Feb 2021 07:00 AM (IST)
Mauni Amavsaya 2021 : मेला में बड़े वाहनों की इंट्री बंद, 12 तक डायवर्जन लागू, ATS समेत कई स्पेशल टीम मुस्तैद
स्नान पर्व को देखते हुए मंगलवार की रात से मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। मौनी अमावस्या स्नान पर्व को देखते हुए मंगलवार की रात से मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। यह प्रतिबंध 12 फरवरी की रात एक बजे तक लागू रहेगा। बड़े वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। रीवा रोड पर बांदा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को घूरपुर गौहनिया में रोका जाएगा। मीरजापुर से आने वाले भारी वाहनों को रामपुर के पास रोका जाएगा, जबकि वाराणसी से आने वाले वाहनों को हबूसा मोड़, जौनपुर की तरफ से आने वाली गाडिय़ों को सहसों तिराहा, प्रतापगढ़ से आने वाले वाहनों को सोरांव बाईपास, लखनऊ से आने वाले भारी वाहन नवाबगंज हाइवे के पास रोक लिए जाएंगे। 

loksabha election banner

पुलिस कर्मियों को दिए गए विशेष निर्देश

सभी 16 प्रवेश द्वारों पर तैनात पुलिसर्किमयों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश न होने दें। संदिग्धों के बारे में पूरी पड़ताल की जाए। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तीन घेरे बनाए गए हैं। पहला घेरा परेड मैदान, दूसरा घेरा बंधवा और तीसरा संगम के पास होगा। यहां पुलिस, पीएसी, एसटीएफ, आरएएफ, बम निरोधक दस्ता को भी तैनात किया गया है। शास्त्री पुल और नए यमुना पुल पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 


एडीजी का है कहना

मौनी अमावस्या पर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सभी पुलिसर्किमयों की ड्यूटी लगा दी गई है। संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है। यातायात व्यवस्था में कहीं व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए योजना बनाई गई है। 

प्रेम प्रकाश, एडीजी।

ये भी हुई है व्यवस्था

-संगम जाने वाले मार्गों पर बने चौराहों पर नहीं खड़े होंगे वाहन।

-किसी भी चौराहे पर ठेलिया नहीं लगेगी।

-बस स्टॉप के लिए जो लोग चौराहे पर खड़े होते हैं उन्हें भी हटाया जाएगा।

-चौराहों पर विपरीत दिशा से आने वालों का चालान होगा।

-ई चालान के अतिरिक्त नकद चालान भी किया जाएगा।

-प्रत्येक चौराहे पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा यातायात नियम को लेकर बार-बार अनाउंसमेंट भी होगा।

तैयार किए 8000 फीट का घाट

जासं, प्रयागराज : मौनी अमावस्या के लिए गंगा के दोनों किनारों पर करीब आठ हजार फीट का घाट तैयार किया गया है। तैयारियों को लेकर डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सभी स्नान घाट तैयार हो चुके हैं। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करा दी गई हैै। घाटों पर तीन सौ फीट का सर्कुलेटिंग एरिया छोड़ा गया है। डीएम ने कहा कि हर घाट पर पर्याप्त मात्रा में चेजिंग रूम की व्यवस्था हो। मेला क्षेत्र मेें कही भी पॉलीथिन का इस्तेमाल न हो। कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया जाय। बैठक में नगर आयुक्त रवि रंजन, एडीएम सिटी अशोक कनौजिया, पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक क्राइम आशुतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल कुलदीप सिंह, सीएमओ डा.  प्रभाकर राय, मेला प्रबंधक विवेक शुक्ला आदि थे।

हर्षवर्धन चौराहे से नहीं होगी इंट्री

डीएम ने कहा कि हर्षवर्धन चौराहे से वाहनों की इंट्री नहीं होनी चाहिए। इंट्री के लिए सिर्फ जीटी जवाहर मार्ग का इस्तेमाल किया जाए। निकलने के लिए हर्षवर्धन मार्ग का उपयोग हो। 

बंद करें नालों को

बैठक में डीएम ने गंगा प्रदूषण के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा और यमुना में बहने वाले नालों को बंद कर दें। बिना शोधित पानी नदी में नहीं गिरना चाहिए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.