Move to Jagran APP

त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन तक ही चलेगी, नान इंटरलाकिंग कार्य से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा

एनसीआर के सीपीआरओ बोले कि 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर से 11 से 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार बुधवार शुक्रवार को चोपन तक ही जाएगी। यह ट्रेन चोपन-सिंगरौली के मध्य निरस्त रहेगी। 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस सिंगरौली से 12 से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार गुरुवार शनिवार चोपन से ही चलेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 13 Apr 2022 01:06 PM (IST)Updated: Wed, 13 Apr 2022 01:06 PM (IST)
त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन तक ही चलेगी, नान इंटरलाकिंग कार्य से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा
प्रयागराज से होकर गुजरने वाली जयनगर-नई दिल्ली समेत पांच ट्रेनें भी कई स्थानों पर रोक कर गंतव्य तक भेजी जाएंगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज मंडल के सोमना स्टेशन पर हो रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि कई ट्रेनें जगह-जगह रोक कर चलाई जाएंगी। इस रूट पर अपना सफर शुरू करने से पहले यह जरूर जान लें कि किन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने वाला है, इसके लिए ये खबर जरूर पढ़ें। क्‍योंकि आपको इसकी जानकारी रहेगी तो भीषण गर्मी में सफर में दिक्‍कत नहीं होगी।

loksabha election banner

प्रयागराज से होकर जाने वाली पांच ट्रेन कई जगह रुक कर गंतव्‍य तक पहुंचेंगी

प्रयागराज से होकर गुजरने वाली जयनगर-नई दिल्ली समेत पांच ट्रेनें भी कई स्थानों पर रोक कर गंतव्य तक भेजी जाएंगी। इसमें 12561 जयनगर-नई दिल्ली 22 अप्रैल को इटावा-महरावल के बीच 65 मिनट रुकेगी। 12398 नई दिल्ली-गया व 12566 नई दिल्ली-दरभंगा, मारीपत-खुर्जा के बीच 14 व 22 अप्रैल को रोकी जाएगी। 12368 आनंद विहार-भागलपुर 14 व 22 अप्रैल को 20 मिनट मारीपत-सिकंदरपुर के बीच रुकेगी। 12815 पुरी-आनंद विहार 17 व 22 अप्रैल को 15 मिनट व 60 मिनट टूंडला-कुलवा के बीच रुकेगी।

कब निरस्‍त रहेंगी ट्रेनें

रेल प्रशासन ने त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन को आंशिक रूप से निरस्त किया है। एनसीआर के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर से 11 से 29 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को चोपन तक ही जाएगी। यह ट्रेन चोपन-सिंगरौली के मध्य निरस्त रहेगी। 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस सिंगरौली से 12 से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार चोपन से ही चलेगी। यह ट्रेन चोपन- सिंगरौली के मध्य निरस्त रहेगी। 15076 त्रिवेणी 12 से 30 अप्रैल को प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को चोपन तक ही जाएगी। यह चोपन-शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी। 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस शक्तिनगर से 11 अप्रैल से से 01 मई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चोपन से ही चलेगी। यह चोपन-शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी।

सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट में अब आसान होगा सफर

प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्‍टेशन से सूरत के बीच में चलने वाली 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज विशेष गाड़ी में अब यात्रियों का सफर और आसान होगा। इस ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब इस ट्रेन में 20 की जगह 22 कोच होंगे। एनसीआर के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि सूरत-सूबेदारगंज विशेष गाड़ी में एसएसलआरडी-एक, एसएलआर-एक, स्लीपर-आठ, एसी तृतीय श्रेणी-10, एसी चेयर कार के दो कोच होंगे। 11 अप्रैल से इस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.