Move to Jagran APP

गंगा की सफाई को बढ़े हाथ

जासं, इलाहाबाद : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 79 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को स्वच्छता प

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Mar 2018 07:42 PM (IST)Updated: Sat, 24 Mar 2018 07:42 PM (IST)
गंगा की सफाई को बढ़े हाथ
गंगा की सफाई को बढ़े हाथ

जासं, इलाहाबाद : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 79 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गंगा की सफाई के लिए संगम क्षेत्र में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 101 वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), 'गंगा जमुनी तहजीब के प्रहरी' शांतिपुरम की अगुवाई में 93 और 224 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों, स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य लोगों ने 'मोक्षदायिनी' की निर्मलता, अविरलता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हाथ बढ़ाए। सभी ने 'सुरसरि' की सफाई के लिए संकल्प भी लिए। दरअसल, यह कार्यक्रम नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के सहयोग से आयोजित था।

loksabha election banner

सुबह करीब 9 बजे संगम क्षेत्र में श्रमदान का आयोजन किया गया। 10.30 बजे तक चले स्वच्छता अभियान के दौरान करीब दो स्क्वायर क्षेत्रफल में पॉलीथिन, दोने-पत्तल, फूल-माला, अगरबत्ती के रैपर, कचरे आदि साफ किए गए। अभियान में बीबीएस स्कूल एंड कॉलेज और एडीसी के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएएफ के कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल ने गंगा की स्वच्छता, निर्मलता के लिए योगदान करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। विशिष्ट अतिथि कमांडेंट 18 वीं बटालियन अमित कटियार, अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास रहीं। कार्यक्रम में गंगा विचार मंच की प्रांत संयोजिका अनामिका चौधरी, एनएमसीजी के अधिकारी संतोष सिंह, सौरभ, बीबीएस स्कूल एंड कालेज के वाइस प्रेसीडेंट कुलदीप सिंह, निगम के ललित श्रीवास्तव, आइटीबीपी के अधिकारी आदि शामिल रहे।

प्रदर्शनी को लेकर बनी रणनीति

एनएमसीजी के तहत संगम क्षेत्र में प्रस्तावित गंगा प्रदर्शनी के संबंध में शनिवार को नगर निगम में अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रदर्शनी स्थल पर बनाए गए पंडाल में कूड़े और कबाड़ से बनीं उपयोगी सामग्रियों के संबंध में मंथन हुआ। इन सामग्रियों का नाम 'कबाड़ से जुगाड़' दिया गया। बैठक में सनी ने केन और बांस से बनी सामग्रियां, शहनवाज ने कतरने वाले कपड़ों से पैचवर्क, फ्रेमवर्क, बेड सीट, शाहीन ने दफ्ती में रेशम के धागे से चूड़ी, कंगन आदि बनाने के लिए कहा। अपर नगर आयुक्त ने सभी सामग्रियां 27 तक प्रदर्शनी में पहुंचाने की अपील कीं। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि 28 को संगम क्षेत्र में गंगा और 31 को कूड़ा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.