Move to Jagran APP

जरा सी बारिश ने बेपटरी कर दी बिजली व्यवस्था, प्रयागराज में कटौती और बिजली की आवाजाही है जारी

यास तूफान की वजह से लोगों को इस मौसम में होने वाली तपिश से बेहद राहत मिली। लगातार रिमझिम से मौसम सुहाना बना है लेकिन यह अखरने वाली बात है कि जरा सी बारिश ने ही बिजली व्यवस्था को हिला दिया। रिमझिम में ही शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Sat, 29 May 2021 06:14 PM (IST)Updated: Sat, 29 May 2021 06:14 PM (IST)
जरा सी बारिश ने बेपटरी कर दी बिजली व्यवस्था, प्रयागराज में कटौती और बिजली की आवाजाही है जारी
शनिवार को भी दिन भर कई इलाकों में बिजली की आवाजाही बनी रही।

प्रयागराज, जेएनएन। यास चक्रवाती तूफान की वजह से पिछले तीन रोज से जारी रिमझिम बारिश में ही कई इलाकों की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। जंपर उडऩे का सिलसिला जारी है, जबकि केबल बाक्स और ट्रांसफार्मर में भी खराबी आने से बिजली सप्लाई में बाधा पहुंची। शनिवार को भी दिन भर कई इलाकों में बिजली की आवाजाही बनी रही।

loksabha election banner

तपिश से राहत मगर बिजली व्यवस्था लचर

यास तूफान की वजह से लोगों को इस मौसम में होने वाली तपिश से बेहद राहत मिली है। लगातार रिमझिम से मौसम सुहाना बना है लेकिन यह भी अखरने वाली बात है कि जरा सी बारिश ने ही बिजली व्यवस्था को हिला दिया। रिमझिम में ही शहर के झलवा, राजरूपपुर, बैरहना, साउथ मलाका, सर्वोदय नगर, बक्शी खुर्द, नीमसराय कालोनी समेत कई जगहों पर शुक्रवार की सुबह ही जंपर उड़ गए थे, जिससे काफी देर तक आपूर्ति बंद रही। बाद में सप्लाई शुरू तो की गई लेकिन शनिवार को भी बिजली कटौती का सिलसिला जारी रहा। इसी प्रकार चूड़ी वाली गली, नूरुल्ला रोड, लूकरगंज में ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आई तो मोहत्सिमगंज, पन्ना लाल रोड पर केबल बाक्स में खराबी आने से बिजली गुल हुई। कर्मचारी कभी इधर तो कभी उधर मरम्मतीकरण के लिए दौड़ते रहे। इससे पहले नवाब युसूफ रोड पर नीम का एक विशाल पेड़ सड़क पर गिरने की वजह से भी यातायात ठप हो गया। बिजली के कई तार टूट गए। संयोग ही था कि उस समय सड़क पर सन्नाटा था, जिस कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों ने आपूर्ति बंद कराकर कर्मचारियों को मरम्मतीकरण के लिए भेजा था।

कंट्रोल रूम में बढ़ाए गए कर्मचारी
बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में दो और कर्मचारियों को अतिरिक्त के रूप में रखा गया है। मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने बताया कि उपभोक्ता बिजली संबंधित शिकायत कंट्रोल रूम के 05322404030 पर दर्ज करा सकते हैं। 24 घंटे लगातार चलने वाले इस कंट्रोल रूम में पहले तीन कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जा रही थी। लेकिन यहां दो और कर्मचारियों को अतिरिक्त के रूप में तैनात किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.