Move to Jagran APP

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंचा Allahabad University के हॉस्‍टलों में बिजली बिल बकाए का मसला

छात्रनेता अजय यादव सम्राट ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भेजकर शिकायत की है। कहा कि प्रत्येक छात्र प्रतिमाह बिजली का बिल देता है। फिर भी छात्रावासों पर एक करोड़ 99 लाख 59 हजार पांच रुपए बिजली का बिल बकाया हो गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 23 Mar 2021 12:11 PM (IST)Updated: Tue, 23 Mar 2021 12:11 PM (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंचा Allahabad University के हॉस्‍टलों में बिजली बिल बकाए का मसला
इलाहाबाद विश्वविद्याल के छात्रनेता ने राष्‍ट्रपति को पत्र भेजकर हॉस्‍टलों में बिजली बिल मामले में शिकायत की है।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के हॉस्टलों में बिजली बिल बकाए का मामला  बढ़ गया है। अब यह मसला इविवि के विजिटर यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक पहुंच गया है। इसके अलावा इसकी लिखित शिकायत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और इविवि की चीफ रेक्टर यानी सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तक से की गई है। यह शिकायत छात्रनेता अजय यादव सम्राट ने की है।

loksabha election banner

छात्रनेता अजय सम्राट ने पत्र के जरिए यह आरोप लगाया है

पत्र के माध्यम से छात्रनेता अजय यादव सम्राट ने बताया है कि प्रत्येक छात्र प्रतिमाह बिजली का बिल देता है।  इसके बावजूद छात्रावासों पर एक करोड़ 99 लाख 59 हजार पांच रुपए बिजली का बिल बकाया हो गया। तहसील सदर की ओर से रिकवरी सर्टीफिकेट यानी आरसी जारी की गई है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय का यह बहुत बड़ा घोटाला है।

रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग

इसके अलावा छात्रनेता अजय ने मामले का संज्ञान लेकर एक टीम रिटायर हाईकोर्ट के न्यायाधीश द्वारा गठित करने की मांग है। इस टीम से जांच कराने का निर्देश जारी करने की भी मांग की गई है। पिछले दिनों सदर तहसीलदार की तरफ से आरसी जारी की गई थी। इसमें कहा गया था कि इविवि के हॉस्टलों पर एक करोड़ 99 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है। इसके लिए विभाग की तरफ से 28 फरवरी 2020 को वसूली प्रमाणपत्र जारी किया गया था। 30 मार्च 2020 को इसका तामीला भी कराया गया। इसके बावजूद अब तक बकाया धनराशि नहीं जमा की गई और न तो किसी सक्षम न्यायालय का स्थगन आदेश उपलब्ध कराया गया। ऐसे में आरसी जारी कर एक सप्ताह के भीतर बकाया धनराशि भुगतान कराने को कहा गया है।

आप भी जानें, किस पर कितना है बकाया

छात्रावास का नाम                रुपये बकाया

सरोजनी नायडू छात्रावास       43442

प्रियदर्शिनी छात्रावास           606110

डीन यूनिवर्सिटी वेलफेयर      129185

राधाकृष्ण छात्रावास            2185962

ताराचंद्र छात्रावास              268877

शताब्दी छात्रावास              208873

डायमंड जुबली छात्रावास      3720599

पीसीबी छात्रावास              3140359

एएन झा छात्रावास             2618499

जेएन झा छात्रावास            3771567

एसएसएल छात्रावास         3265532


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.