Move to Jagran APP

Indian Railways: आप भी ध्‍यान दें, प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल स्पेशल समेत 19 जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त

Indian Railways कोरोना की चेन तोडऩे के लिए हफ्ते भी दो दिन (शनिवार व रविवार) कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में दैनिक यात्री भी सफर नहीं कर रहे हैं। इससे रेलवे को नुकसान भी हो रहा है। हालांकि रेलवे ने गाडिय़ों को बंद करने के पीछे परिचालनिक कारण बताया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 26 Apr 2021 03:56 PM (IST)Updated: Mon, 26 Apr 2021 03:56 PM (IST)
Indian Railways: आप भी ध्‍यान दें, प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल स्पेशल समेत 19 जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त
कोरोना संक्रमण काल में अनारक्षित ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम है। रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्‍त किया है।

प्रयागराज, जेएनएन। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह महत्‍वपूर्ण खबर है। भारतीय रेलवे ने 19 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम स्पेशल भी शामिल है। अगर आप भी इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले हैं तो ट्रेनों के नाम और निरस्‍त करने वाली तिथि पर एक नजर जरूर डालें।

loksabha election banner

कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़ स्पेशल ट्रेन भी आज से निरस्‍त

04101/04102 प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम को 26 अप्रैल यानी आज से निरस्‍त कर दिया गया है। 04124 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़ स्पेशल ट्रेन को भी 26 अप्रैल से, 04123 प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल को 27 अप्रैल से अगले निर्देश तक निरस्त किया गया है। इसके अलावा 04213/04214 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ  स्पेशल और 04327/04328 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी स्पेशल 25 अप्रैल से निरस्‍त है।

इन ट्रेनों को भी निरस्‍त कर दिया गया है

12050/12049 हजरत निजामुद्दीन-झांसी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल और 04195/04196 आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट को 27 अप्रैल से, 01807/01808 झांसी-आगरा कैंट- झांसी स्पेशल, 04212 नई दिल्ली-आगरा कैंट स्पेशल, 01915/01916 टूंडला-एटा-टूंडला स्पेशल, 01917/01918 फर्रूखाबाद-टूंडला-फर्रूखाबाद स्पेशल, 04117/04118 खजुराहो-ललितपुर-खजुराहो स्पेशल, 01821/01822 महोबा -खजुराहो-महोबा स्पेशल, 01913/01914 आगरा फोर्ट-एटा-आगरा फोर्ट स्पेशल, 01813/01814 झांसी-कानपुर सेंट्रल-झांसी स्पेशल, 01815/01816 झांसी-मानिकपुर-झांसी स्पेशल और 04171/04172 मथुरा जं.-अलवर-मथुरा जं. स्पेशल को 26 अप्रैल से निरस्त किया गया है। 04211 आगरा कैंट-नई दिल्ली स्पेशल को 27 अप्रैल से, 01911 ईदगाह-बांदीकुई को 26 से, 01912 बांदीकुई - ईदगाह स्पेशल को 27 से, 01909 आगरा कैंट-मैनपुरी स्पेशल को 26 से, 01910 मैनपुरी -आगरा कैंट स्पेशल को 27 से, 05055 आगरा फोर्ट -रामनगर स्पेशल को 27 से, 05056 रामनगर -आगरा फोर्ट स्पेशल को 28 अप्रैल से अगले आदेश तक नहीं चलाया जाएगा।

परिचालनिक कारणों से बंंद हो रहा ट्रेनों का संचालन

कोरोना वायरस संक्रमण काल में अनारक्षित ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम है। कोविड केस बढऩे के साथ यूपी में सरकार पाबंदियां भी बढ़ा रही है। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए हफ्ते भी दो दिन (शनिवार व रविवार) कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में दैनिक यात्री भी सफर नहीं कर रहे हैं। इससे रेलवे को नुकसान भी हो रहा है। हालांकि रेलवे ने गाडिय़ों को बंद करने के पीछे परिचालनिक कारण बताया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.