Move to Jagran APP

Indian Railway: यात्री ध्‍यान दें, कोरोना संक्रमण बढ़ने पर महाराष्ट्र से पूर्वांचल को चलाई जा रहीं कई स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद महाराष्‍ट्र से पूर्वांचल जिलों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल 15 व 22 अप्रैल को एलटीटी से प्रयागराज 16 अप्रैल से प्रयागराज से एलटीटी 17 अप्रैल से एलटीटी-फैजाबाद स्पेशल 14 अप्रैल से फैजाबाद-एलटीटी स्पेशल 15 अप्रैल से चलेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 03:06 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 03:06 PM (IST)
Indian Railway: यात्री ध्‍यान दें, कोरोना संक्रमण बढ़ने पर महाराष्ट्र से पूर्वांचल को चलाई जा रहीं कई स्पेशल ट्रेनें
कोरोना संक्रमण के दौर में महाराष्‍ट्र से पूर्वांचल के जिलों के लिए स्‍पेशल ट्रेनों के चलाने की योजना है।

प्रयागराज, जेएनएन। महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। कामकाज बंद होने से प्रवासी कामगार लौटने लगे हैं। इससे नियमित ट्रेनों में दबाव बढ़ा है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और कोविड नियमों का पालन कराने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टॢमनल, पुणे, लोकमान्य तिलक टॢमनल व बांद्रा से पूर्वांचल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि लोग अपने घर लौट सकें।

prime article banner

ट्रेनों के संचालन और समय पर डालें एक नजर
01091 सीएसएमटी-पटना स्पेशल 15, 19, 22, 26 व 29 अप्रैल को चलाई जाएगी। इसके अलावा 01092 पटना-सीएसएमटी स्पेशल 16, 20, 23, 27 व 30 अप्रैल को, 01401 पुणे-दानापुर स्पेशल 16, 18, 23, 25 व 30 अप्रैल को, 01402 दानापुर-पुणे स्पेशल 18, 20, 25, 27 अप्रैल व दो मई को, 01097 एलटीटी-दरभंगा स्पेशल 19 व 26 अप्रैल को, 01098 दरभंगा-एलटीटी स्पेशल 20 व 27 अप्रैल को, 01129 सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल 20 व 27 अप्रैल को, 01130 गोरखपुर-सीएसएमटी स्पेशल 22 व 29 अप्रैल को चलाई जाएगी।

बांद्रा- सुबेदारगंज स्पेशल 19 व 26 अप्रैल को चलेगी

01093 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 व 30 अप्रैल को, 01094 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल 23, 24, 25, 26 व 27 अप्रैल को, 09095 बांद्रा- सुबेदारगंज स्पेशल 19 व 26 अप्रैल को, 09096 सुबेदारगंज-बांद्रा स्पेशल 14, 21 व 28 अप्रैल को, 01109 एलटीटी-मंडुवाडीह स्पेशल 17 अप्रैल को, 01110 मंडुवाडीह-एलटीटी स्पेशल 18 अप्रैल को चलाई जाएगी। इसी प्रकार 01121 सीएसएमटी-गुवाहाटी स्पेशल 18 अप्रैल को, 01122 गुवाहाटी-सीएसएमटी स्पेशल 21 अप्रैल को, 01053 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 24 अप्रैल को चलेगी।

एलटीटी से प्रयागराज 16 अप्रैल से संचाललित होगी

इसी क्रम में 01054 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल 15 व 22 अप्रैल को, 02293 एलटीटी से प्रयागराज 16 अप्रैल से, 02294 प्रयागराज से एलटीटी 17 अप्रैल से, 01067 एलटीटी-फैजाबाद स्पेशल 14 अप्रैल से, 01068 फैजाबाद-एलटीटी स्पेशल 15 अप्रैल से चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.