Move to Jagran APP

वाहनों पर दिख रहा मंदी का असर, कम हो रही बिक्री Prayagraj News

वाहनों पर मंदी की मार नजर आ रही है। हर साल नवरात्र पर वाहनों की बिक्री करीब 50 फीसद तक बढ़ जाती थी। हालांकि इसबार करीब 10 से 15 फीसद ही बिक्री बढ़ी है।

By Edited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 08:27 PM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 09:33 AM (IST)
वाहनों पर दिख रहा मंदी का असर, कम हो रही बिक्री Prayagraj News
वाहनों पर दिख रहा मंदी का असर, कम हो रही बिक्री Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। ऑटो सेक्टर में मंदी का असर अभी खत्म नहीं हुआ है। उम्मीद थी कि त्योहार पर बाजार में रौनक लौटेगी लेकिन अब तक के रुझान बता रहे हैं कि ऑटो सेक्टर में मंदी जारी है। इतना जरूर हुआ है कि त्योहार पर सामान्य दिनों की तुलना में बिक्री कुछ बढ़ी है वैसे अब महीनेभर त्योहारी सीजन रहेगा। इस बीच व्यापारियों को बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

loksabha election banner

सत्र की शुरूआत से ही ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर शुरू हो गया था

सत्र 2019-20 की शुरुआत से ही ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर शुरू हो गया था। दो महीने पहले जब कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी करने लगीं तो हलचल शुरू हुई। सरकार ने भी मंदी को देखते हुए कुछ कदम उठाए लेकिन उसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। बजाज शोरूम के मालिक व्यापारी ऋषि गुलाटी ने बताया कि इस दौरान वाहनों की खरीद कम हुई हैं लेकिन कुछ विशेष गाड़ियां अभी भी लोगों की पसंद है और वह बिक रही हैं। हर साल नवरात्र पर वाहनों की जमकर बिक्री होती थी।

बोले एआरटीओ

एआरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि हर साल नवरात्र पर वाहनों की बिक्री करीब 50 फीसद तक बढ़ जाती थी। लेकिन इस नवरात्र में करीब दस से 15 फीसद ही बढ़ी है।

आकड़ों में

- 177 बाइकें बिकी हैं इस नवरात्र में

- 255 बाइकें बिकी थी पिछले नवरात्र में

- 873 कारों की बिक्री हुई इस नवरात्र में

- 1690 कारों की बिक्री हुई थी पिछले नवरात्र में

साल दर साल वाहनों की बिक्री

वाहन      2019-20      2018-19      2017-18

बाइक      42159         96869         89920

कार        4751            11337        11951

क्यों नहीं बिक रहे वाहन

व्यापारियों ने बताया कि पिछले करीब डेढ़-दो दशक से वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही थी। डेढ़ से दो दशक पहले तक बाइक से चलने वाले कार पर आ गए और साइकिल पर चलने वाले बाइक खरीद लिए हैं। शहरों में लगभग घर-घर गाड़ियां हो गई। गांवों में भी तमाम लोगों ने गाड़ियां खरीद ली तो ऐसे में यह स्थिति तो आनी ही थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.