Move to Jagran APP

UP Rajarshi Tandon Open University में दीक्षा समारोह चार मार्च को, राज्‍यपाल Anandi Ben मेधाओं को सम्‍मानित करेंगी

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षा समारोह चार मार्च को होगा। इसमें गोरखपुर की लक्ष्‍मी गुप्‍ता को कुलाधिप‍ति स्‍वर्ण पदक मिलेगा। समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल नागपुर के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर की मौजूदगी में राज्‍यपाल आनंदी बेन देंगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 01:31 PM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 01:31 PM (IST)
UP Rajarshi Tandon Open University में दीक्षा समारोह चार मार्च को, राज्‍यपाल Anandi Ben मेधाओं को सम्‍मानित करेंगी
उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में गोरखपुरकी लक्ष्मी गुप्ता को कुलाधिपति स्‍वर्ण पदक से राज्‍यपाल नवाजेंगी।

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षा समारोह में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र की लक्ष्मी गुप्ता को प्रतिष्ठित कुलाधिपति स्वर्ण पदक से कुलाधिपति सह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सम्मानित करेंगी। लक्ष्मी ने बीएड की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के साथ स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वाधिक 82.07 फीसद अंक हासिल किया है।

loksabha election banner

गोरखपुर की लक्ष्‍मी गुप्‍ता को कुलाधिप‍ति स्‍वर्ण पदक मिलेगा। यह पदक उन्हें चार मार्च को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल नागपुर के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर की मौजूदगी में दिया जाएगा। यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने दी है।

कुलपति ने बताया कि समारोह में विभिन्न विद्या शाखा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 19 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसमें पांच स्वर्ण पदक छात्रों तथा 14 छात्राओं की झोली में जाएंंगे। समारोह में दिसंबर-2019 तथा जून-2020 सत्र की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण कुल 28659 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि भी प्रदान की जाएगी। उपाधि पाने वालों में 15492 पुरूष तथा 13167 महिला शिक्षार्थी हैं। इसके अलावा वर्ष 2010 से पूर्व विश्वविद्यालय से हिंदी, कंप्यूटर साइंस और कॉमर्स में शोध कार्य पूर्ण करने वाले तीन शिक्षार्थियों को शोध उपाधि भी प्रदान की जाएगी।

556 शिक्षार्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया

समारोह में शामिल होकर उपाधि प्राप्त करने के लिए कुल 556 शिक्षार्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। सरस्वती परिसर स्थित नवनिर्मित सभागार में होने वाले समारोह की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए सफेद धोती-कुर्ता या पाजामा तथा छात्राओं के लिए पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित किया गया है। इस दौरान प्रो. सत्यपाल तिवारी, डॉ. अरुण कुमार गुप्त, डॉ. आनंदानंद त्रिपाठी एवं डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

स्नातकोत्तर वर्ग में स्वर्ण पदक

कुलपति ने बताया कि स्नातकोत्तर वर्ग में देवरिया स्थित सिंगासनी देवी महिला महाविद्यालय अध्ययन केंद्र में एमए संस्कृत के छात्र रंजय कुमार सिंह, मऊ के भीटी स्थित किसान मजदूर महाविद्यालय में एमए राजनीति शास्त्र के छात्र रजत विश्वकर्मा, मथुरा के नंदगांव स्थित श्री रतिराम महाविद्यालय में एमकॉम की छात्रा तिवारी स्वाति रमाशंकर और एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री के छात्र स्वप्निल चौहान के अलावा आजमगढ़ के बरसरा खालसा (कोइनहां) स्थित श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय में एमए शिक्षाशास्त्र की छात्रा नेहा सिंह को विवि स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

स्नातक वर्ग में स्वर्ण पदक

अंबेडकरनगर के लारपुर रोड स्थित सरदार पटेल स्मारक महाविद्यालय अध्ययन केंद्र में बीए की छात्रा विभा यादव, कानपुर देहात के पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए की छात्रा रिद्धि सिंह, मथुरा के नंदगांव स्थित श्री रतिराम महाविद्यालय में बीकॉम की छात्रा अंजली, देवरिया स्थित सर्वोदय कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में बीसीए की छात्रा वीनस चौरसिया, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएड की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता, आजमगढ़ के बरसरा खालसा (कोइनहां) स्थित श्री बाबा साधवराम महाविद्यालय में बीएससी के छात्र अभिनंदन यादव को स्नातक वर्ग में विवि स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

दानदाता स्वर्ण पदक

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएड की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता को बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक, प्रयागराज केंद्र की छात्रा शगुफ्ता खान को श्री कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक, कानपुर देहात के पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए की छात्रा रिद्धि सिंह को स्वर्गीय अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक, गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र में एमए समाजकार्य की छात्रा आशा यादव को स्वर्गीय अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक, प्रयागराज के कौंधियारा स्थित मोतीलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में एमए इतिहास के छात्र मनीष कुमार मिश्र को प्रो. एमपी दुबे पर्यावरण/गांधी चिंतन एवं शांति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक, जौनपुर स्थित टीडी कॉलेज केंद्र में बीएड के छात्र शाहनवाज सिद्दीकी को प्रो. एमपी दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक और आजमगढ़ के कोइनहां स्थित बाबा साधव राम महाविद्यालय में एमए हिंदी की छात्रा निकिता को महान राष्ट्रकवि श्रद्धेय पं. सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.