Move to Jagran APP

मुलायम और मायावती राज की 23 सड़कों की होगी जांच, तलाशी जा रही फाइलें Prayagraj News

मायावती और मुलायम सिंह यादव की सरकार के समय बनी प्रयागराज और प्रतापगढ़ सड़कों की की जांच भाजपा की योगी सरकार कराएगी। इसके लिए फाइलें तलाशी जा रही हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 26 Jul 2019 02:18 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jul 2019 05:32 PM (IST)
मुलायम और मायावती राज की 23 सड़कों की होगी जांच, तलाशी जा रही फाइलें Prayagraj News
मुलायम और मायावती राज की 23 सड़कों की होगी जांच, तलाशी जा रही फाइलें Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रदेश में मुलायम सिंह यादव और मायावती की सरकार में मंडल के दो जिलों प्रयागराज व प्रतापगढ़ में बनाई गई 23 बड़ी सड़कों की जांच कराई जाएगी। यह जांच विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआइटी) करेगा। सड़क की गुणवत्ता से लेकर टेंडर और फर्म के बारे में छानबीन कराई जाएगी। फिलहाल अभी प्रकोष्ठ की मांग पर इन सड़कों की फाइलें खंगाली जा रही हैं।

loksabha election banner

अभी प्रयागराज की 17 और प्रतापगढ़ की छह सड़कें जांच के लिए चिह्नित

वैसे तो पूर्ववर्ती सरकारों में मंडल में दो सौ से ज्यादा सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण, मरम्मतीकरण किया गया था। इसके अलावा स्टेट और नेशनल हाईवे भी बनवाए गए थे। शासन के निर्देश पर अभी प्रयागराज की 17 और प्रतापगढ़ की छह सड़कें जांच के लिए चिह्नित की गई हैं। इनमें प्रयागराज के यमुनापार में मांडा रोड से भारतगंज-कोरांव,नारीबारी होते हुए लालापुर तक स्टेट हाईवे, सिरसा से कोरांव, रामपुर से कोहड़ार घाट, कोहड़ार घाट से कोरांव, मेजा रोड से खीरी, पचदेवरा से गौहनिया आदि सड़कें बनाई गईं थीं। इसी तरह गंगापार में झूंसी के चक से छिबैया, जमुनीपुर होते हुए हनुमानगंज, सैदाबाद से असढिय़ा, हंडिया से फूलपुर, हंडिया से धनूपुर, फूलपुर से सोरांव, फाफामऊ से सहसों होते हुए हनुमानगंज की सड़कें बनी थीं। इन सड़कों से संबंधित फाइलें विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआइटी) ने मांगी है। विभाग के अफसर फाइलें तलाश करा रहे हैं।

सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपये का घपला हुआ था

बताते हैं कि इन सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपये का घपला हुआ था। सड़कों के निर्माण में ज्यादा धनराशि खर्च करने से लेकर गुणवत्ता की भी शिकायतें आईं थीं। यही नहीं, ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी सड़कों का निर्माण वक्त पर पूरा नहीं हो सका था। इसके अलावा इनमें कई सड़कें ऐसी हैं जो कुछ समय में क्षतिग्रस्त भी हो गईं, जिनकी दोबारा बजट से मरम्मत कराई गई।

बोले लोनिवि के मुख्य अभियंता

लोक निर्माण विभाग प्रयागराज के मुख्य अभियंता हिमांशु मित्तल ने कहा कि वर्ष 2004 से लेकर 2012 तक प्रयागराज और प्रतापगढ़ में बनाई गई सड़कों का ब्योरा मांगा गया है। जल्द ही पूरी सूचना एसआइटी को दे दी जाएगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.