Move to Jagran APP

Gold and Silver Price: एलआइसी आइपीओ में निवेश से सोने और चांदी का रेट गिरा, प्रयागराज में क्‍या है रेट

Gold and Silver Price इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष दिनेश सिंह का कहना है कि शादियों के सीजन जाने के साथ ही सोने और चांदी के दामों का कम होने का एक कारण लोगों का एलआइसी-आइपीओ में निवेश करना है। इससे सराफा बाजार प्रभावित हुआ है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 04:11 PM (IST)Updated: Mon, 16 May 2022 04:11 PM (IST)
Gold and Silver Price: एलआइसी आइपीओ में निवेश से सोने और चांदी का रेट गिरा, प्रयागराज में क्‍या है रेट
Gold Silver Rate सराफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में अंतर आया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। लगन के बीच सोने-चांदी की कीमत अचानक कम होने लगी। पिछले एक हफ्ते में सोना 2000 व चांदी का दाम 2600 रुपये कम हुआ है। शनिवार को सराफा बाजार में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। वहीं, चांदी का रेट 62,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था। रविवार को सराफा बाजार बंद रहा। वहीं सोमवार को सराफा बाजार खुला। आज सोना 52300 रुपये में व चांदी का रेट 62300 रुपये है। सोने और चांदी में रेट कम होने के पीछे व्यापारियों की ओर से एलआइसी आइपीओ में निवेश को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

loksabha election banner

इंडियन बुलियन ज्‍वैलर्स एसोसिएशन प्रयारागज के अध्‍यक्ष बोले : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष दिनेश सिंह का कहना है कि शादियों के सीजन जाने के साथ ही सोने और चांदी के दामों का कम होने का एक कारण लोगों का एलआइसी-आइपीओ में निवेश करना है। बड़ी संख्या में व्यापारी एलआइसी के शेयर में निवेश कर रहे हैं। इससे सराफा बाजार प्रभावित हुआ है।

एलआइसी के शेयर में निवेश : दिनेश सिंह ने बताया कि सोना सात अगस्त 2020 को 57,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सराफा बाजार में उसकी सबसे ज्यादा कीमत थी। इस बार 18 अप्रैल को सोना 54,600 रुपये तक पहुंचा था। उसी दिन चांदी 71,500 रुपये प्रति किलो थी। चांदी का भाव सबसे ज्यादा 75,100 रुपये 2011 में था। कारोबारियों के मुताबिक और गिरावट आ सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने एलआइसी के शेयर में निवेश किया है।

सोने-चांदी का ग्राफ देखें

दिनांक      सोना        चांदी

9 मई       54800    64500

10 मई     54200    63400

11 मई     53800    61600

12 मई     53300    61400

13 मई     52800    61800

14 मई     52000    61000

14 मई     52300    62300


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.