कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार गंगा-गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज से गई लखनऊ, 82 यात्रियों ने किया सफर
रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया। 14 जून को गंगा-गोमती एक्सप्रेस लखनऊ से प्रयागराज संगम पहुंची। अगले दिन यानी 15 जून को सुबह 0540 बजे प्रयागराज संगम से 82 यात्रियों को लेकर प्रस्थान किया।

प्रयागराज,जेएनएन। इंतजार खत्म। लखनऊ जाने वाली लोकप्रिय ट्रेन गंगा-गोमती एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन मंगलवार को 82 यात्रियों को लेकर ट्रेन प्रयागराज संगम से लखनऊ के सफर पर निकली। 75 यात्रियों ने ने सेकेंड स्लीपर और सात ने एसी चेयर कार में सफर किया।
कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर रेलवे की गंगा-गोमती एक्सप्रेस समेत कई गाडिय़ों के फेरे नहीं बढ़ाए गए थे। आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। कोरोना का असर कम हुआ तो दैनिक यात्रियों की मांग ने तेजी पकड़ी। इस मुद्दे पर विचार कर रेलवे के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर उत्तर रेलवे के डीआरएम ऑफिस लखनऊ भेजा। रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया। 14 जून को गंगा-गोमती एक्सप्रेस लखनऊ से प्रयागराज संगम पहुंची। अगले दिन यानी 15 जून को सुबह 05:40 बजे प्रयागराज संगम से 82 यात्रियों को लेकर प्रस्थान किया। इनमें 75 यात्रियों ने सेकेंड स्लीपर और सात यात्रियों ने एसी चेयर कार में रिजर्वेशन कराया था। हालांकि रास्ते में कई ठहराव वाले स्टेशनों से भी लोगों ने रिजर्वेशन कराए थे।
लखनऊ के लिए इंटरसिटी का संचालन 22 जून से
रेलवे ने लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और सरयू एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों को रिस्टोर करने का निर्णय लिया है। कोरोना का असर कम होने के बाद दैनिक यात्रियों ने इन गाडिय़ों को चलाने की मांग उठाई थी। 21 व 22 जून से ये गाडिय़ां फिर पटरी पर दौड़ेंगी। 04209/04210 प्रयागराज संगम-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-बस्ती के बीच चलने वाली 04231 मनवर संगम एक्सप्रेस, अयोध्या जाने वाली सरयू एक्सप्रेस के संचालन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 04210 लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल 21 जून से और 04209 प्रयागराज संगम-लखनऊ स्पेशल 22 जून से चलाई जाएगी। 04233 प्रयागराज संगम-मनकापुर स्पेशल 21 जून से और 04234 मनकापुर-प्रयागराज संगम स्पेशल 22 जून से चलेगी। 04231 प्रयागराज संगम-बस्ती स्पेशल 21 जून से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को प्रस्थान करेगी और वापसी में 04232 बस्ती-प्रयागराज संगम स्पेशल 21 जून से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को चलाई जाएगी।
----
Edited By Rajneesh Mishra