Move to Jagran APP

Galwan Valley Clash : चीन के खिलाफ आक्रोश की लहर, जताया जा रहा विरोध, शहीदों को श्रद्धांजलि Prayagraj News

Galwan Valley Clash जांबाज शहीदों को नमन के साथ चीन के खिलाफ पुतला व चायनीज सामानों का दहन किया जा रहा है। चायनीय सामानों के बहिष्‍कार का निर्णय भी लिया जा रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 19 Jun 2020 01:33 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2020 01:33 PM (IST)
Galwan Valley Clash : चीन के खिलाफ आक्रोश की लहर, जताया जा रहा विरोध, शहीदों को श्रद्धांजलि Prayagraj News
Galwan Valley Clash : चीन के खिलाफ आक्रोश की लहर, जताया जा रहा विरोध, शहीदों को श्रद्धांजलि Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। चीन की सेना की नापाक हरकत गलवन घाटी में पिछले दिनों दिखी। इस घृणित कृत्‍य की पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रयागराज में भी विरोध का स्‍वर मुखर है। हर ओर चीन की इस हरकत पर आक्रोश जताया जा रहा है। पुतला दहन कर चायनीज सामानों के बहिष्‍कार का निर्णय भी लोग ले रहे हैं। इन सबके साथ देश पर मर मिटने वाले जांबाज शहीदों को नमन भी किया जा रहा है। वहीं छात्रों का समूह सुभाष चौराहे पर कुछ देर बाद पहुंचेगा। छात्र चीन निर्मित मोबाइल फोन और अन्य उत्पादों का दहन करेंगे।

loksabha election banner

इविवि के छात्रसंघ भवन पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग (एबीवीपी) के शहर पश्चिमी नगर इकाई व एडीसी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारतीय वीरों के शहीद होने के खिलाफ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने इविवि के छात्रसंघ भवन पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित मिश्र और सागर जायसवाल ने कहा कि चीन लगातार भारत की सीमाओं में घुसपैठ व कब्जे के असफल प्रयास में लगा हुआ है। वार्ता के दौरान भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला किया गया जिसमें 20 वीर सपूत शहीद हो गए। चीन के इस कायरतापूर्ण हरकत की निंदा की गई। इस दौरान महानगर मंत्री अनुपम त्रिपाठी ने कहा कि जरूरत पडऩे पर छात्र सीमा पर अपनी आहुति देने को तैयार हैं। इस दौरान अश्वनी पांडेय, पवन सिंह, शुभम, अंगद, मिथुन निषाद, सौरभ कनौजिया, आशीष, हॢषत,आदित्य पांडेय, आकाश, शनि, अश्वनी, आदि उपस्थित रहे।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय विभाग के कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ भवन पर श्रद्धांजलि दी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सनत कुमार मिश्रा ने कहा जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। इस मौके रप पूर्व प्रदेश सहमंत्री अश्वनी कुमार मौर्य, संगठन मंत्री रजनीश, शिवओम, सर्वेश सिंह सूर्यवंशी, केसरी मिश्रा, अमन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। इसी तरह एनएसयूआइ ने छात्रसंघ भवन पर चीन विवाद में शहीद हुए भारतीय जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे। मां माधुरी वेलफेयर फाउंडेशन और इलाहाबाद जनकल्याण समिति की ओर से भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

भाजपाइयों ने गुरुवार को थरवई में चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। इस मौके पर देवेंद्र गिरि, राहुल चौधरी, सुशील मिश्रा, सौरभ तिवारी, महेंद्र गिरि, पप्पू गुप्ता, ललित सोनी व सच्चिदानंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दायराशाह अजमल मोहल्ले में शहीद हुए सैनिकों के चित्र के समक्ष दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। महानगर मीडिया प्रभारी सैयद मोहम्मद अस्करी के आवास पर सपाईयों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। शाहिद अब्बास, आ$िकब जावेद खान, मोहम्मद शारिक सहित अन्य लोगों ने घटना के लिए भारतीय विदेश नीति को असफल बताया। श्रद्धांजलि देने वालों में मोहम्मद शारिक, शाहिद अब्बास आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.