Move to Jagran APP

संगमनगरी का गलवन स्मारक राष्ट्र को समर्पित, बलिदानी नायक दीपक की पत्नी रेखा ने काटा फीता

कर्नल संतोष बाबू की अगुवाई में 20 बहादुर सैनिकों को सर्वोच्च बलिदान देना पड़ा। स्मारक का उद्घाटन करने पहुंचीं नायक दीपक की पत्नी रेखा की आंखें नम थीं। पति की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वह भावुक हो गई।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 09:35 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 10:03 PM (IST)
संगमनगरी का गलवन स्मारक राष्ट्र को समर्पित, बलिदानी नायक दीपक की पत्नी रेखा ने काटा फीता
प्रयागराज में गलवन स्मारक पर वीरगति प्राप्त दीपक कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करतीं उनकी पत्नी रेखा सिंह।

प्रयागराज, जेएनएन। तीर्थराज के रूप में ख्यात संगमनगरी मंगलवार शाम देश प्रेम का भी तीर्थ बन गई। यहां पूर्व यूपी एमपी सब एरिया मुख्यालय परिसर में बनाया गया गलवन स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया गया। बीते वर्ष 15-16 जून की रात लद्दाख की गलवन घाटी में चीनी सैनिकों से हुई झड़प में वीरगति प्राप्त 20 रणबांकुरों की आदमकद प्रतिमाएं देश के लिए मरने मिटने की प्रेरणा देती दिखी। बिहार रेजीमेंट में नायक रीवा के फरेंदा गांव निवासी बलिदानी दीपक की कुमार की पत्नी रेखा सिंह ने फीता काटा तो हर आंख नम हो गई।

loksabha election banner

150 गुणे 100 फीट क्षेत्रफल में तैयार स्मारक के बीच बनाई गई गलवन विक्ट्री वाल पर झड़प की कहानी दर्शायी गई है। बताया गया है कि चीनी सैनिकों ने तार लगे लाठी-डंडों से हमारे निहत्थे जवानों पर हमला बोला लेकिन हमारे सैनिकों ने निहत्थे ही लड़ कर दुश्मन को धूल चटा दी। इसमें कर्नल संतोष बाबू की अगुवाई में 20 बहादुर सैनिकों को सर्वोच्च बलिदान देना पड़ा।

स्मारक का उद्घाटन करने पहुंचीं नायक दीपक की पत्नी रेखा की आंखें नम थीं। पति की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वह भावुक हो गई। एमबी (मध्य भारत) एरिया लखनऊ के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एस मोहन ने बलिदानी कर्नल संतोष बाबू की प्रतिमा पर माला पहनाई। पूर्व यूपी एमपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल आइएम लांबा, उनकी पत्नी, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अजय पसबोला, कर्नल जीएस मनीष कुमार तथा अन्य सैन्य अफसर मौजूद रहे। उदघाटन समारोह बमुश्किल आधे घंटे चला।

मौजूद थे 16 बिहार रेजीमेंट के जवान

गलवन घाटी में 16 बिहार रेजीमेंट के 12 फौजी शहीद हुए थे। इस रेजीमेंट के कुछ जवान भी समारोह में थे। कोरोना के चलते सभी बलिदानियों के परिवार वालों को नहीं बुलाया गया। रीवा से नायक दीपक की पत्नी, पिता और भाई ही आए थे। इसके अलावा 81 फील्ड रेजीमेंट के जवान भी थे।

इन बलिदानियों की लगी है प्रतिमा

कर्नल संतोष बाबू, हवलदार सुनील कुमार, नायब सुबेदार नुदुराम सोरेन, नायक दीपक कुमार, सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कुंदन कुमार ओझा, गणेश हंसदा, कुंदन कुमार यादव, राजेश ओरंग, चंदन कुमार, गणेश राम, अमन कुमार, 03 पंजाब रेजीमेंट के सिपाही गुरुतेज सिंह, अंकुश ठाकुर, गुरुबिंदर सिंह, 03 आर्टिलरी रेजीमेंट के नायब सुबेदार सतनाम सिंह, मंदीप सिंह, 81 फील्ड रेजीमेंट के हवलदार के पिलानी, 81 आम्र्ड के हवलदार विपुल राय और 12 बिहार रेजीमेंट के जय किशोर सिंह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.