Move to Jagran APP

सासाराम में ट्रेन हादसे का असर, प्रयागराज आने वाली महाबोधी समेत पांच ट्रेनें रद, कई के बदले मार्ग

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतरने से दिल्‍ली-हावड़ा रेलमार्ग प्रभावित हुआ। प्रयागराज आने वाली पांच ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाया जा रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 21 Sep 2022 01:51 PM (IST)Updated: Wed, 21 Sep 2022 01:51 PM (IST)
सासाराम में ट्रेन हादसे का असर, प्रयागराज आने वाली महाबोधी समेत पांच ट्रेनें रद, कई के बदले मार्ग
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन पर हादसे से प्रयागराज आने वाली महाबोधी समेत पांच ट्रेनें रद हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन पर बुधवार की सुबह एक ट्रेन हादसा हुआ। तेज रफ्तार मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। यह दुर्घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल रूट पर बिहार के रोहतास जिले के कुम्हउ स्टेशन के पास हुई है। दुर्घटना के बाद दिल्ली- हावड़ा रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हैं। इसमें प्रयागराज आने वाली महाबोधी समेत कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कई ट्रेनों को रूट बदल कर आगे भेजा जा रहा है।

loksabha election banner

ये ट्रेनें हुईं रद

- गया से नई दिल्ली के लिए जाने वाली 12397 गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस

- गया से डेहरी जाने वाली 03691/03692 गया-डेहरी आन सोन स्पेशल

- डेहरी आन सोन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाने वाली 03693/03694

इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया

-12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस

-13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस

-12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस

-12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस

-12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

-12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस

- 12802 नई-दिल्ली पुरी एक्सप्रेस

- 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस

- 12444 आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस

- 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस

- 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस

- 13554 वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस

- 03384 पीडीडीयू- गया पैसेंजर स्पेशल

यात्री इन हेल्पलाइन नंबर पर करें काल : पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्प लाइन नंबर पर यात्री फोन कर ट्रेन से संबंधित जानकारी ले सकेंगे। नंबर है - 7388898100, 05412-272260

राहत बचाव शुरू : दुर्घटना की सूचना जैसे ही कंट्रोल रूम में प्रसारित हुई, इस रूट की सभी ट्रेनों को जहां तहां रोका जाने लगा। कुछ ट्रेनें जो पंडित दीनदयाल स्टेशन से आगे जा चुकी थीं, उन्हें वापस स्टेशन लाकर बदले हुए रूट से आगे भेजा गया, जबकि अधिकांश ट्रेनों को अब बदले हुए रूट से ही गंत्व्य की ओर भेजा जा रहा है।

पूर्व मध्य रेलवे ने किया ट्वीट : घटना के बावत पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डीडीयू मंडल के डीडीयू -गया ग्रैंड कार्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज 21 सितंबर को 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के अवपथन के कारण अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है। मंडल-मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर शीघ्र ही पहुंच रही है। रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सुबह 630 बजे अप लाइन पर जा रही मालगाड़ी कुम्हउ स्टेशन पर अचानक पटरी से उतरी है। कई ट्रेनों को अब डायवर्ट करके चलाया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.