Move to Jagran APP

Deepavali Festival : दीपावली और धनतेरस पर सराफा बाजार में होगी धनवर्षा Prayagraj News

ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के आफर्स दिए जा रहे हैं। हालांकि सोने के दाम बढऩे से डायमंड ज्वेलरी की मांग बढ़ी है। धनतेरस पर सराफा कारोबार में उछाल आने की पूरी संभावना है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 08:44 AM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 08:44 AM (IST)
Deepavali Festival : दीपावली और धनतेरस पर सराफा बाजार में होगी धनवर्षा Prayagraj News
Deepavali Festival : दीपावली और धनतेरस पर सराफा बाजार में होगी धनवर्षा Prayagraj News

 प्रयागराज,जेएनएन: धनतेरस और दीपावली के लिए सराफा बाजार पूरी तरह से तैयार है। धनतेरस में सबसे ज्यादा गहनों का कारोबार होता है। सराफा की दुकानों व शोरूम को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। ज्वेलरी के नए कलेक्शन भी लांच किए गए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के आफर्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, सोने के दाम बढऩे से डायमंड ज्वेलरी की मांग बढ़ी है। धनतेरस पर सराफा कारोबार में उछाल आने की पूरी संभावना है।

loksabha election banner

ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के आफर्स दिए जा रहे हैं। कोई कंपनी सोने के आभूषण बनवाने पर 25 तो कोई 35 फीसद तक छूट दे रही हैं। कुछ कंपनियां डायमंड ज्वेलरी पर 25 से 35 फीसद तक छूट दे रही हैं तो कुछ क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ज्वेलरी खरीदने पर पांच फीसद तक फ्लैट छूट (कैश बैक) भी दे रही हैं। गिफ्ट पैक भी दिए जा रहे हैं। सोने के सिक्कों की बनवाई पर भी 10 फीसद की छूट है। 

बाजार में किस तरह के ज्वेलरी कलेक्शन :

एक प्रतिष्ठित कंपनी ने नया कलेक्शन विरासत लांच किया है। इसमें सोने का गले का सेट, चूडिय़ां, ईयङ्क्षरग, अंगूठी, पेंडेंट शामिल हैं। विरासत कलेक्शन की कीमत करीब 50 हजार से लेकर 12 लाख रुपये तक है। शुभम और पद्मावत कलेक्शन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। एक और प्रतिष्ठित कंपनी ने जिया और मेलोसा कलेक्शन लांच किया है। जिया कलेक्शन में कम वजन के गहने मसलन मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, अंगूठी और मेलोसा कलेक्शन में भी कम वजन के गहने मसलन ईयररिंग, टॉप्स, 22 कैरेट की चूडिय़ां शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार दुबई और सिंगापुर की बनीं सोने की चूडिय़ां, तुर्की के पेंडेंट सेट भी महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं। पेंडेंट सेट में हल्के वजन की फैलाव वाली डिजाइनर ज्वेलरी शामिल हैं। नई डिजाइन के साथ पारंपरिक ज्वेलरी चोकरसेट, लाल किला कलेक्शन भी खूब भा रहे हैं। हालांकि, मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाएं चेन, अंगूठी, कान की ईयङ्क्षरग, झुमकी, नथिया पर ज्यादा कंसंट्रेट हैं। एक प्रतिष्ठित शोरूम के स्टोर इंचार्ज रितुराज सिंह का कहना है कि कैश बैक ऑफर 25 हजार से ऊपर की खरीदारी पर दिया जा रहा है। उनका अनुमान है कि धनतेरस पर पिछले साल की तुलना में इस बार कारोबार करीब 15-20 फीसद तक चढ़ेगा। एक अन्य प्रतिष्ठित शोरूम के संचालक बताते हैं कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस दफे 10 से 15 फीसद तक ग्रोथ है।

शादी-विवाह की ज्वेलरी भी खरीद रहे लोग :

त्योहारी सीजन में ज्वेलरी खरीद में छूट होने के कारण लोग शादी-विवाह के लिए भी ज्वेलरी खरीद रहे हैं। वेडिंग कलेक्शन में चूडिय़ों का सेट, रानीहार, मांग टीका, नथ, अंगूठी खास तौर से शोरूमों में उपलब्ध हैं। ज्वेलरी का कारोबार करने वाले सुनील वर्मा का कहना है कि धनतेरस पर कारोबार बढिय़ा होने की उम्मीद है। इस त्योहार में करीब 150 से 200 करोड़ ज्वेलरी के कारोबार की संभावना है। 

मंदी का असर, पर वृद्धि के आसार भी :

प्रयाग सराफा मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि मंदी का तगड़ा असर सराफा मार्केट में है। मीरगंज सराफा बाजार में मध्यमवर्गीय और निम्न वर्गीय परिवार की महिलाएं ज्वेलरी खरीदती हैं। लेकिन करीब साल भर से सोने का रेट चढऩे से बिक्री में तेजी नहीं आ रही है। साल भर पहले 10 ग्राम सोना करीब 33 हजार रुपये में था, लेकिन अब 38 हजार के आसपास है। दो ग्राम की जो अंगूठी 66 सौ रुपये में बनती थी, वह अब 77 सौ रुपये में बन रही है। हालांकि, धनतेरस में 20-25 फीसद तक बाजार चढऩे के आसार हैं।

सोने-चांदी के रेट (रुपये में)

24 कैरेट-38100

22 कैरेट- 36600

सिल्वर  - 45500


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.