जासं, इलाहाबाद : 24 नवंबर को मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हुई वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस रेल हादसे की जांच 11 और 12 दिसंबर को पूर्वोलार परिमंडल रेल संरक्षा आयुक्त सतीश कुमार पांडेय (सीआरएस) डीआरएम कार्यालय मे करेगे। जांच का बिंदु रोलिंग स्टॉक (कोच) या रेल फ्रैक्चर रहेगा? हादसा किस कमी के कारण हुआ? इसको लेकर रेल कर्मियो से दोबारा पूछताछ करके उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने पर तीन यात्रियो की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग घायल हुए थे। हादसे की जांच पूर्वोलार परिमंडल रेल संरक्षा आयुक्त को सौपी गई थी। उन्होने 28 नवंबर को मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर आफिसर रेस्ट हाउस और 29 नवंबर को डीआरएम कार्यालय मे पांच यात्रियो और रेल कर्मियो से पूछताछ की थी। उनके लिखित बयान दर्ज कराए थे। सीआरएस ने 29 नवंबर को इलाहाबाद जंक्शन पर जाकर प्लेटफार्म नंबर-नौ के बगल मे खड़ी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के रोलिंग स्टाक (डिब्बो) को भी जांचा था। दो दिन की जांच मे मिले साक्ष्यो से सीआरएस पूर्ण रूप से संतुष्ट नही थे। इसलिए वह 11 और 12 दिसंबर को दोबारा जांच करेगे। डीआरएम इलाहाबाद संजय कुमार पंकज का कहना है कि सीआरएस को एक महीने के भीतर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट देनी है। वह रेल हादसे की गहनता से जांच कर रहे है। रेल हादसा पटरी टूटने या रोलिंग स्टॉक के कारण हुआ। इसका पता रिपोर्ट आने पर चलेगा
सीआरबी रेल फ्रैक्चर बता चुके है कारण : मानिकपुर मे रेल हादसा होने के बाद चेयरमैन रेलवे बोर्ड (सीआरबी) अश्रि्वनी लोहानी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद रेल फ्रैक्चर हादसे का कारण बताया था। सीआरएस जांच मे रेल फ्रैक्चर के साथ रोलिंग स्टॉक की कमी की गहना से जांच हो रही है।
-----
इलाहाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO