Move to Jagran APP

Cricket Competition in Prayagraj: गुलशन की बेहतरीन बल्लेबाजी से जीता किशोरी लाल क्लब

मैच के मध्यांतर दोनों टीमों ने रेलवे के पूर्व क्रिकेटर संदीप सिंह नारंग के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त करने वालों में क्रिकेट कोच परवेज आलम ओम प्रकाश श्रीवास्तव (राजा बेटा) मो. रिजवान मो. नबी आदि शामिल रहे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 11:10 AM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 11:10 AM (IST)
Cricket Competition in Prayagraj: गुलशन की बेहतरीन बल्लेबाजी से जीता किशोरी लाल क्लब
चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मैच खेला गया।

प्रयागराज, जेएनएन। चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का इन दिनों आयोजन किया गया है। इसके तहत हुए मैच में गुलशन वर्मा के बहुमुखी खेल (80 रन, 85 गेंद, 10 चौके, एक चौके एवं 35 रन देकर तीन विकेट) की बदौलत किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने डीएवी क्रिकेट क्लब को 92 रन से हराकर चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। 

loksabha election banner

दौलत हुसैन मैदान पर खेले गए मैच में किशोरी लाल क्लब ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 239 रन (गुलशन वर्मा 80, राहुल 69, मुदस्सिर खान 3/38, ऋषभ सिंह 2/44) बनाए। जवाब में डीएवी क्लब की टीम 29.4 ओवर में 147 रन (सूरज सिंह 61, अब्दुल कलाम व काशान अली 21-21, अजय यादव 3/13, गुलशन वर्मा 3/35, अंकित पाण्डेय 2/26) पर सिमट गई। 

मैच के मध्यांतर दोनों टीमों ने रेलवे के पूर्व क्रिकेटर संदीप सिंह नारंग के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त करने वालों में क्रिकेट कोच परवेज आलम, ओम प्रकाश श्रीवास्तव (राजा बेटा), मो. रिजवान, मो. नबी आदि शामिल रहे। वहीं इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी शोक व्यक्त किया है। कालिंदीपुरम निवासी व उत्तर मध्य रेलवे में कार्यरत संदीप सिंह नारंग पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ ले जाया गया, जहां मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। देर शाम रसूलाबाद घाटपर उनका अंतिम संस्कार किया गया। संदीप ने इंडियन रेलवे अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था और वर्तमान में उत्तर मध्य रेलवे के मुग़लसराय डिवीज़न में कार्यरत थे। 

एसीए ने रिसीवर डॉ. सुनील वर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में ताहिर हसन, आरपी भटनागर, एसडी कौटिल्य, केबी काला, अनुराग श्रीवास्तव, एलबी काला, अखिलेश त्रिपाठी, सोमेश्वर पांडेय, शिवाकांत शुक्ला, धीरज अवस्थी, विनीत सिंह आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.