Move to Jagran APP

Covid 19 Third Wave Alert: जांच रिपोर्ट तो दूर ट्रेनों में शारीरिक दूरी के प्रति भी यात्री हैं लापरवाह

Covid 19 Third Wave Alert मुंबई और पुणे समेत महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों की तरफ प्रतिदिन जाने व आने वाली दर्जनभर ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन व प्रयागराज छिवकी से होकर निकलती हैं। इन गाडिय़ों से करीब 12 से 14 हजार लोग प्रतिदिन आते हैं। मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 04:07 PM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 04:07 PM (IST)
कोरोना के प्रति रेलयात्रियों में जागरूकता की कमी है। शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच दिए जा रहे दिशा-निर्देश रेलवे स्टेशनों पर बेमानी हैं। जांच को लेकर संबंधित महकमे उदासीन हैंं। प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी पर दर्जनभर ट्रेनों का आवागमन महाराष्ट्र से होता है। यूपी में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच के आदेश कागजों तक ही सीमित हैं। हालात यह है कि यात्री ट्रेन में फेस मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। वहीं, स्टेशनों पर स्वास्थ्य टीम लगाई गई। लेकिन, 10 फीसद ही यात्रियों की जांच हो पा रही है।

loksabha election banner

कोविड गाइडलाइन की सरासर अनदेखी

01071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची तो कोच में लापरवाही नजर आई। शारीरिक दूरी तो दूर ज्यादातर यात्रियों ने फेस मास्क तक नहीं लगाया था। जबकि रेलवे ने आरक्षित टिकट पर कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के साथ ही सफर की अनुमति दी है। इधर, उत्तर प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर की आशंका में महाराष्ट्र, केरल व तमिलनाडु से आने वाले लोगों को जांच रिपोर्ट या दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। ज्यादातर यात्रियों के पास जांच रिपोर्ट भी नहीं थी।

प्रयागराज जंक्‍शन व छिवकी से होकर जाती हैं ट्रेनें

मुंबई और पुणे समेत महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों की तरफ प्रतिदिन जाने व आने वाली दर्जनभर ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन व प्रयागराज छिवकी से होकर निकलती हैं। इन गाडिय़ों से करीब 12 से 14 हजार लोग प्रतिदिन आते हैं। जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों की जांच के लिए दो शिफ्ट में मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें प्रतिदिन करीब छह सौ से एक हजार लोगों के सैंपल जांच के लिए ले पाती हैं।

मुंबई से प्रयागराज जंक्शन आने वाली गाड़ियां

-02293 एलटीटी-प्रयागराज दूरंतो स्पेशल

-09041 बांद्रा-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल

-02129 एलटीटी-प्रयागराज तुलसी स्पेशल

-02165 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल

-05017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस स्पेशल

-01055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस स्पेशल

-01061 एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस स्पेशल

-01071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस स्पेशल

-02049 एटीटी-फैजाबाद सुपरफास्ट स्पेशल स्पेशल

मुंबई से प्रयागराज छिवकी आने वाली ट्रेनें

-02193 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी स्पेशल

-02336 एलटीटी-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल

-13202 एलटीटी-पटना जनता एक्सप्रेस स्पेशल

-02167 एलटीटी-प्रयागराज छिवकी स्पेशल

-02141 एलटीटी-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट स्पेशल

-09091 बांद्रा-गोरखपुर हमसफर स्पेशल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.