Move to Jagran APP

Coronavirus Prayagraj News : 24 घंटे में 276 नए संक्रमित मरीज मिले, 294 हुए स्‍वस्‍थ

Coronavirus Prayagraj News सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेयी का कहना है कि दो दिन से लगातार मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। यदि शहरवासी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें तो निश्चित ही इस जंग को जीत सकते हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 26 Sep 2020 10:46 PM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 10:46 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : 24 घंटे में 276 नए संक्रमित मरीज मिले, 294 हुए स्‍वस्‍थ
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3238 सक्रिय मरीज हैं।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार दूसरे दिन भी कमी आई है। पिछले सप्ताह तक जहां प्रतिदिन 350 से ज्यादा पॉजिटिव केस निकल रहे थे यह संख्या घटकर अब 300 से भी कम हो चुकी है। इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत तो दी है लेकिन अभी सतर्क रहने की जरूरत है। यदि लोग कोरोना से बचाव के लिए खुद सतर्क हो जाएं तो इसी तरह कोरोना के आंकड़े कम होते जाएंगे। शनिवार को 24 घंटे में 276 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि तीन मरीजों की मौत भी हो गई। अब तक जिले में कोरोना के कुल 18417 मरीज मिल चुके हैं।

loksabha election banner

20 सितंबर को ही कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली थी जिसमें 272 मरीज ही मिले थे। लेकिन 21 और 22 सितंबर को 300 से अधिक कोरोना मरीज मिले थे। 23 सितंबर को 248 और 24 को फिर 313 मरीज मिले थे। लेकिन 25 और 26 सितंबर को लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को आई है। इतना ही नहीं कोरोना से होने वाली मौत में कुछ कमी आने लगी है। कुछ दिन पहले तक जहां चार या पांच मौतें हो रही थीं वह औसतन तीन तक आ पहुंची है। सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेयी का कहना है कि दो दिन से लगातार मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। यदि शहरवासी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें तो निश्चित ही इस जंग को जीत सकते हैं।

294 मरीजों ने दी कोरोना को मात

शुक्रवार को 294 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसमें 38 मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया जबकि 256 मरीजों को होम आइसोलेशन से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। अब तक कुल 14922 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 3238 मरीज अभी सक्रिय हैं जिनका इलाज चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.